Edited By Tania pathak,Updated: 29 Jun, 2021 01:27 PM

चंडीगढ़ में पहुंचते ही अरविन्द केजरीवाल ने लोगों के लिए अपनी योजनाएं खोल दी है। केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित...
चंडीगढ़: चंडीगढ़ में पहुंचते ही अरविन्द केजरीवाल ने लोगों के लिए अपनी योजनाएं खोल दी है। केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए पंजाब के लिए 3 बड़े ऐलान किए है। केजरीवाल ने कहा कि यह 'केजरीवाल की गारंटी है कोई कैप्टन के वायदे नहीं'। उन्होंने कहा कि पुराने जितने भी कनैक्शन काटे गए हैं, उन सभी को फिर से बहाल किया जाएगा। साथ ही पंजाब में 24 घंटे बिजली मिलेगी। उन्होंने सरप्लस बिजली का वादा किया। दूसरी योजना में केजरीवाल ने कहा कि पंजाब के हर परिवार को 300 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाएगी। इसी के साथ उन्होंने कहा कि पंजाब के 80% परिवारों का बिल जीरो होगा। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि अगर पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार आती है तो बकाया बिल सभी का माफ़ होगा।
गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी अब अगले विधानसभा चुनावों को देखते हुए पंजाब में पूरी तरह से एक्टिव हो चुकी है। इसी सिलसिले में एक सप्ताह के अंदर अंदर एक बार फिर अरविन्द केजरीवाल पंजाब आए है। इस बारे में उन्होंने ट्वीट भी किया था कि-'पंजाब एक नई सुबह के लिए तैयार हो रहा है और मैं पंजाब पहुंचने के लिए...मिलते हैं बस कुछ घंटे बाद...' इससे पहले उन्होंने पिछले सप्ताह अमृतसर में भी रैली की थी जहां कुंवर विजय प्रताप को आम आदमी पार्टी में शामिल किया था।
पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here