Edited By Punjab Kesari,Updated: 31 Aug, 2017 01:02 AM

इंटैलीजैंस ब्यूरो ने पंजाब व जम्मू-कश्मीर के लिए अलर्ट...
जालंधर(धवन): इंटैलीजैंस ब्यूरो ने पंजाब व जम्मू-कश्मीर के लिए अलर्ट जारी किया हुआ है। इंटैलीजैंस सूत्रों से पता चला है कि मौलाना मसूद अजहर के नेतृत्व वाले जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े फिदायीन आतंकी भारत में घुसपैठ कर चुके हैं तथा उनके निशाने पर सेना व अन्य सुरक्षा बलों के ठिकाने हैं।
जम्मू-कश्मीर में पुलवामा में आतंकियों द्वारा किए गए हमले से पहले आई.बी. ने यह अलर्ट जारी कर दिया था। पुलवामा हमले में सुरक्षाबलों के 8 जवान शहीद हो गए थे। इंटैलीजैंस ब्यूरो ने अपने अलर्ट में सुरक्षा अधिकारियों को बताया था कि पठानकोट में वायुसेना स्टेशन पर जिस तरह से पाक प्रशिक्षित आतंकियों ने हमला किया था उसी तरह से आतंकी जम्मू-कश्मीर में हमला बोलने की तैयारी में हंै।
पुलवामा हमले से पहले इंटैलीजैंस ब्यूरो ने यह सूचनाएं भेज दी थी। 23 अगस्त को पहला संदेश भेजा गया था जिसमें 7 आतंकियों के भारत में आने बारे बताया गया था। दूसरा संदेश 24 अगस्त को आई.बी. ने भेजा था, जिसमें कहा गया था कि जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े आतंकी जम्मू सैक्टर में पाकिस्तानी पंजाब क्षेत्र नारोवाल से होते हुए शक्करगढ़ के रास्ते प्रवेश कर चुके हैं। इन आतंकियों ने भारतीय क्षेत्र गुरदासपुर सैक्टर से 16-17 अगस्त की रात को घुसपैठ की थी। गुरदासपुर का सीमावर्ती क्षेत्र इस समय सीमा सुरक्षा बल की निगरानी में है।
सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि इंटैलीजैंस ब्यूरो की रिपोर्ट मिलने के बाद पंजाब व जम्मू-कश्मीर दोनों में हाई अलर्ट कर दिया गया था परन्तु इंटैलीजैंस संदेशों में यह नहीं बताया गया था कि आतंकी पुलवामा में हमला करेंगे। सुरक्षा अधिकारियों के लिए ङ्क्षचता का विषय 8 और आतंकी बताए जा रहे हैं। अभी सुरक्षा अधिकारियों व इंटैलीजैंस विंग को यह नहीं पता चला है कि इनमें से कितने आतंकी कश्मीर घाटी में हैं और कितने पंजाब में हैं। इसे देखते हुए कश्मीर तथा पंजाब दोनों क्षेत्रों में सेना, सी.आर.पी.एफ. जम्मू-कश्मीर पुलिस के परिसरों को हाई अलर्ट के घेरे में रखा गया है।
वरिष्ठ अधिकारियों का यह भी मानना है कि इतने आतंकियों की भारत में घुसपैठ से यह भी पता चलता है कि जैश-ए-मोहम्मद ने कोई बड़ा हमला करने की योजना बनाई हुई है। इंटैलीजैंस ने यह भी सूचित किया है कि एक बर्मी नागरिक ने पाकिस्तान क्षेत्र में फिदायीन आतंकियों को सीमा पार करवाने में मदद की है। जल्द ही आतंकियों के एक अन्य ग्रुप को भारत में घुसपैठ करवा कर भेजने की योजना है।