Edited By Subhash Kapoor,Updated: 09 Feb, 2023 10:32 PM

थाना धर्मकोट के अंतर्गत पड़ते गांव लोहगढ़ में पुरानी रंजिश के चलते हथियारबंद हमलावरों द्वारा मारपीट करने व गोलियां चलाने का मामला सामने आया है।
मोगा (आजाद) : थाना धर्मकोट के अंतर्गत पड़ते गांव लोहगढ़ में पुरानी रंजिश के चलते हथियारबंद हमलावरों द्वारा मारपीट करने व गोलियां चलाने का मामला सामने आया है। धर्मकोट पुलिस ने कथित आरोपियों जोधा सिंह, जुगराज सिंह उर्फ राजू, राजविंदर सिंह, सुक्खा सिंह सभी निवासी गांव लोहगढ़ तथा गगन निवासी गांव सिंघावाला तथा अन्य अज्ञात हमलावरों के खिलाफ अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार जसपाल सिंह ने पुलिस को दिए शिकायत पत्र में कहा कि वह अपने भतीजे हरविंदर सिंह की बारात में गांव चड़िक गए थे। वहां उक्त आरोपी बिन बुलाए बरात में आ गए और गाली-गलौज करने लगे, जिन्हें हमने समझाने का प्रयास किया और वापस भेज दिया। इसी कारण वे रंजिश रखने लगे। जब हम बारात लेकर वापस गांव पहुंचे तो देर रात्रि कथित आरोपी हथियारों से लैस होकर हमारे घर के आगे आ धमके और गाली-गलौज करने लगे। इस दौरान उन्होंने परिवारिक सदस्यों से मारपीट की और गोलियां भी चलाईं। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। वहीं जांच अधिकारी थानेदार बलविंदर सिंह ने कहा कि वह मामले की जांच कर रहे हैं। कथित आरोपियों को बहुत जल्द काबू कर लिया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here