Edited By Vatika,Updated: 15 Nov, 2022 12:25 PM

जांच अधिकारी ने कहा कि कथित आरोपियों को काबू करने के लिए छापामारी की जा रही है,
मोगा (आजाद) : मोगा जिले के थाना समालसर अधीन पड़ते एक गांव के एक 7 वर्षीय नाबालिग बच्चे के साथ उसी गांव के 2 लड़कों द्वारा कुकर्म किए जाने का मामला सामने आया है।
इस मामले की जांच कर रहे सहायक थानेदार अमरजीत सिंह ने बताया कि पीड़ित लड़के की माता ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उसका 7 वर्षीय नाबालिग बेटा घर से खेलने के लिए बाहर गया था, जिसको कथित आरोपी शहबाज सिंह तथा अर्शदीप सिंह पतंग दिलाने के बहाने अपने साथ ले गए तथा उसके साथ कुकर्म किया।
जब मेरा बेटा घर आया तो उसने मुझे बताया तो मैने पुलिस को सूचित किया। जांच अधिकारी ने कहा कि कथित आरोपियों को काबू करने के लिए छापामारी की जा रही है, जिनके जल्दी काबू आ जाने की संभावना है।