Edited By Vatika,Updated: 11 Dec, 2019 01:06 PM

मॉडल टाऊन स्थित एक कालेज की दीवार गिरने से अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान स्टूडैंट्स व राहगीर बाल-बाल बच गए लेकिन दीवार की चपेट में आने से 2 कारें डैमेज हो गईं।
लुधियाना(सलूजा): मॉडल टाऊन स्थित एक कालेज की दीवार गिरने से अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान स्टूडैंट्स व राहगीर बाल-बाल बच गए लेकिन दीवार की चपेट में आने से 2 कारें डैमेज हो गईं।
कालेज के नजदीक रहने वाले निवासियों ने बताया कि वे कई बार कालेज प्रंबधकों को कालेज की खस्ताहाल दीवारों की मुरम्मत करवाने संबंधी अवगत करवा चुके हैं लेकिन कालेज प्रबंधन द्वारा कोई ध्यान न दिए जाने की वजह से आज यह घटना घट गई। यदि कोई स्टूडैंट व राहगीर इसकी चपेट में आ जाता तो कौन जिम्मेदार होता। इलाका निवासियों ने कालेज मैनेजमैंट के खिलाफ रोष जताते हुए कहा कि वह इस घटना को गंभीरता से ले, कहीं और बड़ी घटना न घट जाए।