गुरशरण सिंह बिट्टू बने विश्व हिन्दू तख्त के राष्ट्रीय महासचिव, शांडिल्य बोले- हिन्दू-सिख एक सिक्के के दो पहलू

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 05 Sep, 2023 11:15 PM

shandilya said  hindu sikh are two sides of a coin

विश्व हिन्दू तख्त के प्रमुख एवं एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य मंगलवार को सरहिंद पहुंचे।

सरहिंद : विश्व हिन्दू तख्त के प्रमुख एवं एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य मंगलवार को सरहिंद पहुंचे। यहाँ उन्होंने सरहिंद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए अयोध्या में संतों के आह्वान पर गठित विश्व हिन्दू तख्त बारे जानकारी दी और सरहिंद से गुरशरण सिंह बिट्टू को विश्व हिन्दू तख्त का राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त किया। 

इस अवसर पर विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य का बिट्टू समेत कई स्थानीय गणमान्यों ने जोरदार स्वागत किया और शांडिल्य को दस्तार पहनाकर सम्मान दिया। वीरेश शांडिल्य ने कहा हिंदू-सिख एक ही सिक्के के दो पहलू हैं और आज विश्व हिन्दू तख़्त में सिख धर्म से जुड़े बिट्टू को ज़िम्मेवारी देकर पूरे देश हिन्दू-सिख भाईचारा मजबूत करने का संदेश विश्व हिन्दू तख्त देगा। शांडिल्य ने कहा उनका ध्येय सभी को साथ लेकर चलने का है। वीरेश शांडिल्य वही भजन गायक कन्हैया मित्तल पर भड़के और उन्हें आड़े हाथों लिया और कहा कि सनातन धर्म को मजबूत करना हर किसी कि जिम्मेवारी है पर नफरत फैलाकर व मुस्लिम गायकों से जागरण ना करवाने की बात बेहद ग़लत है और न्यायसंगत नहीं है। उन्होंने कहा कलाकार का कोई धर्म नहीं होता और इस तरह से सामाजिक सौहार्द खराब करने वाले बयान नहीं देने चाहिए। शांडिल्य ने कहा मुस्लिम हमारा दुश्मन नहीं है। अशफाक उल्ला खान ने इस देश के लिए कुर्बानी दी और समाज में कुछ गंदे लोग होते है विश्व हिन्दू तख्त उन मछलियों पर शिंकजा कसेगा जो पूरे तालाब को खराब करते है। 

तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन ने 2 सितंबर को सनातन धर्म को खत्म करने की बात कही थी। इस पर शांडिल्य ने कहा ऐसे व्यक्ति की जगह जेल हैं और तमिलनाडु में इस बयान के बाद राष्ट्रपति शासन लगना चाहिए क्योंकि इस बयान के बाद तमिलनाडु के सनातनी सुरक्षित नहीं है। वहीं वीरेश शांडिल्य ने बताया कि संतो को साथ लेकर विश्व हिन्दू तख्त दिसम्बर में रथयात्रा निकालने जा रहा है जिसकी जिसका प्रतिनिधित्व संत करेंगे और भारत को राम राज्य बनाने व सनातन को मजबूत करने के लिए यह यात्रा पूरे देश में निकाली जायेगी और इस यात्रा का उद्देश्य पथभ्रमित हो रहे युवाओं को सनातन के साथ जोड़ना होगा। उन्होंने कहा यात्रा में अयोध्या, हरिद्वार, वृन्दावन, काशी विश्वनाथ, प्रयागराज समेत प्रमुख धार्मिक स्थलों से संत शामिल होंगे।
 

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!