Edited By Urmila,Updated: 23 Aug, 2024 02:24 PM
थाना डिवीजन नंबर-6 की पुलिस ने सुखविंदर सिंह की शिकायत पर ट्रैवल एजेंट प्रदीप कुमार और राजविंदर कुमार के खिलाफ केस दर्ज किया है।
लुधियाना (राज): थाना डिवीजन नंबर-6 की पुलिस ने सुखविंदर सिंह की शिकायत पर ट्रैवल एजेंट प्रदीप कुमार और राजविंदर कुमार के खिलाफ केस दर्ज किया है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि आरोपियों की प्रो-हब एजुकेशन के नाम से फर्म है। आरोपियों ने उसे कनाडा भेजने का झांसा देकर करीब 17 लाख रुपए की ठगी की है। आरोपियों ने उसका जाली वीजा लगाकर उसे दे दिया। जब उसे पता चला तो आरोपी उल्टा उसे ही धमकाने लगे। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।