जिले में कोरोना के आए इतने नए केस, एक्टिव आंकड़ा पहुंचा 6

Edited By Kalash,Updated: 29 Dec, 2022 11:50 AM

new cases of corona came in kapurthala

जैसे-जैसे नववर्ष को आने में महज कुछ ही दिन शेष रह गए हैं

कपूरथला (महाजन): जैसे-जैसे नववर्ष को आने में महज कुछ ही दिन शेष रह गए हैं, वैसे ही विदेशों में कोरोना का प्रसार तेजी से बढ़ता जा रहा है। इस बीच कोरोना से लगभग मुक्त भारत देश में दोबारा से इसके मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। रिपोर्ट के अनुसार देश में कोविड-19 के 157 नए मरीज पाए गए हैं।

वहीं यदि जिला कपूरथला की बात करें तो स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार जिले में 3 नए कोरोना के मरीजों की पुष्टि की हैं। हालांकि इनमें कोविड-19 के नए वैरिएंट का कोई लक्षण अभी तक नजर नहीं आया, लेकिन फिर भी जिले में कोविड-19 का प्रसार बढ़ने लगा है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जिले में जो नए 3 मरीज पॉजिटिव मिले हैं, वह तीनों ही महिलाएं है, जिनमें 32 वर्षीय महिला ढिलवां, 51 वर्षीय महिला बुताला व 21 वर्षीय युवती हमीरा से संबंधित है। इन पॉजिटिव मरीजों के सम्पर्क में आने वाले लोगों की पहचान में स्वास्थ्य विभाग जुट गई है। जिले में अब कुल 6 मरीज कोविड-19 के एक्टिव हैं। यह सभी एक्टिव मरीज महिलाएं ही हैं। पॉजिटिव पाए गए सभी मरीज स्वस्थ विभाग की निगरानी में आइसोलेट हैं।

आने वाले दिन हो सकते हैं मुश्किल

स्वास्थ्य विभाग की एक रिपोर्ट के अनुसार जनवरी के मध्य में देश में कोरोना के मामले बढ़ सकते हैं। माना जा रहा है कि अगले 30-35 दिन देश के लिए मुश्किल होंगे। सूत्रों का तो यहां तक दावा है कि देश में कोरोना की एक और लहर की स्थिति आ सकती है। ऐसे में सभी प्रदेशों में स्वास्थ्य सुविधाओं की समीक्षा की जा रही है।

कोरोना नियमों का पालन जरूरी

चीन और जापान में कोरोना का प्रसार तेजी से बढ़ रहा है। चूंकि भारत में भी रोगियों की संख्या बढ़ने की संभावना है, इसलिए कोरोना रोकथाम नियमों को फिर से शुरू किया जाना चाहिए। यह आवश्यक है कि लोग अपने हाथों की स्वच्छता और मास्क के उपयोग को प्राथमिकता दें।

बुजुर्ग और बच्चे एक साथ रखें इन बातों का ध्यान

एक तरफ जहां ठंड बढ़ती जा रही है, वहीं दूसरी तरफ ये बात सामने आ रही है कि विदेशों में कोरोना के मरीज बढ़ते जा रहे हैं। इसलिए नागरिकों को सावधानी बरतनी जरूरी है। जैसे-जैसे 31 दिसम्बर नजदीक आता है, कई लोग छुट्टियों की योजना बनाते हैं। ऐसे में भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाते समय मास्क का इस्तेमाल करना चाहिए। साथ ही जिन लोगों ने बूस्टर डोज नहीं ली है, उन्हें इसे तुरंत लेना चाहिए। अगर आप बुजुर्ग लोगों और बच्चों के साथ यात्रा कर रहे हैं तो शॉल और गर्म कपड़े लें। बुखार, शरीर में दर्द, खांसी, सिरदर्द, पेट की समस्याओं जैसी बीमारियों की दवा साथ रखें। कुछ आवश्यक दवाएं साथ रखें, खासकर यदि आप छोटे बच्चों के साथ यात्रा कर रहे हैं। दूसरी जगहों पर जाने पर बच्चों को सर्दी और फ्लू हो जाता है।

जनता करे सरकार का सहयोग : सिविल सर्जन

सिविल सर्जन डा. गुरिंद्रबीर कौर का कहना है कि नए कोविड का इन्फेक्शन रेट अधिक है और इससे संक्रमित व्यक्ति 10-20 लोगों को संक्रमित कर सकता है। इससे पहले वाला वेरिएंट 5-6 लोगों को संक्रमित कर सकता था। जिन्हें पहले कोविड हो चुका है या वैक्सीन लगवाई है उन्हें भी फिर से कोविड हो सकता है। इसको लेकर डब्ल्यू.एच.ओ. ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं और भारत सरकार ने भी दिशा-निर्देश जारी किए हैं। सरकार अपने स्तर पर काम कर रही है और इसको लेकर मॉक ड्रिल भी हुई है लेकिन अब जनता सरकार का सहयोग करें।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!