Edited By Subhash Kapoor,Updated: 20 Dec, 2024 11:05 PM
सांबा पुलिस ने एक अपराधी फरीद अली पुत्र लाल हुसैन निवासी राख बरोटियां तहसील विजयपुर जिला सांबा को गिरफ्तार किया है, जो पुलिस स्टेशन विजयपुर में दर्ज दो जघन्य आपराधिक मामलों में वांछित चल रहा था।
कठुआ (तनवीर सिंह) : सांबा पुलिस ने एक अपराधी फरीद अली पुत्र लाल हुसैन निवासी राख बरोटियां तहसील विजयपुर जिला सांबा को गिरफ्तार किया है, जो पुलिस स्टेशन विजयपुर में दर्ज दो जघन्य आपराधिक मामलों में वांछित चल रहा था। उक्त भगोड़ा विजयपुर के सनसनीखेज सामूहिक बलात्कार मामले में मुख्य आरोपियों में से एक था और राख बरोटियां विजयपुर में पुलिस पार्टी पर हमले में भी शामिल था। उक्त आरोपी पुलिस स्टेशन सांबा, पुलिस स्टेशन विजयपुर और पुलिस स्टेशन रामगढ़ में दर्ज कई आपराधिक मामलों में भी वांछित/शामिल था।