जालंधर (मनोज ): बस्ती दानिशमंदा लसुढ़ी मोहल्ले में देर रात चोरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए करीब डेढ़ तोले सोने के गहने, 22,000 की नकदी पर हाथ साफ कर दिया।

यह घटना उस समय हुर्इ जब पूरा परिवार घर से बाहर था। पड़ोसियों ने उन्हें फ़ोन करके सूचित किया कि आपके घर के दरवाज़े खुले हैं। सूचना मिलते ही परिवार तुंरत घर पहुंचा और घर का हाल देख कर उनके होश उड़ गए। सारा सामान बिखरा पड़ा था और अलमारी का लाकर भी खुला था।

बताया जा रहा है कि चोर डेढ़ तोले सोने के गहने और 22,000 की नकदी ले गए। इसके साथ ही घर के कुछ अन्य सामान के साथ-साथ उनके आई.डी. प्रूफ़ भी ले गए । परिजनों ने इस घटना संबंधित पुलिस को सूचित कर दिया है। मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गर्इ है।
ढूँढिये अपने सही जीवनसंगी को अपने ही समुदाय में भारत मैट्रिमोनी पर - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन करे!ट्रैवल एजैंट के हत्थे चढ़ आत्महत्या करने वाले युवक के अभिभावकों को पुलिस कमिश्नर ने लगाई...
NEXT STORY