राहुल गांधी 16 को आएंगे पंजाब, जिला व ब्लाक स्तरीय नेताओं से करेंगे बैठक

Edited By Updated: 11 Apr, 2016 08:57 PM

rahul gandhi will visit punjab to 16 or 18 will meet with leaders of district and block level

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव राहुल गांधी 16 या 18 अप्रैल को पंजाब का दौरा करेंगे। कांग्रेसी हलकों ने बताया कि कल तक राहुल के कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जा सकता...

जालंधर(धवन): कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव राहुल गांधी 16 या 18 अप्रैल को पंजाब का दौरा करेंगे। कांग्रेसी हलकों ने बताया कि कल तक राहुल के कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जा सकता है। पंजाब कांग्रेस मामलों के प्रभारी शकील अहमद ने राहुल गांधी के प्रस्तावित दौरे की पुष्टि की है। बताया जाता है कि दिल्ली में शनिवार को राहुल ने पंजाब कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की थी जिसके बाद नेताओं ने राहुल से राज्य का दौरा करने का आग्रह किया था। संभवत: राहुल द्वारा जिला व ब्लाक स्तर के नेताओं को बैठक में बुलाया जा सकता है। 
 
कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि पार्टी कार्यकत्र्ताओं का मनोबल और ऊंचा करने के लिए राहुल सीधे उनसे वार्तालाप करना चाहते हैं। पंजाब कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कै. अमरेंद्र सिंह ने पहले ही जिला स्तर पर कांग्रेसियों के साथ बैठकें शुरू की हुई हैं। कैप्टन राज्य में कालेज विद्यार्थियों व नौजवानों के साथ भी कॉफी विद कैप्टन नामक कार्यक्रम के मार्फत जुड़ रहे हैं। दिल्ली में राहुल के साथ हुई बैठक में आम आदमी पार्टी को लेकर कांग्रेस ने अपनी रणनीति तैयार की। 2012 के विधानसभा चुनाव में पंजाब में कांग्रेस का विजयी रथ मनप्रीत सिंह बादल की पीपुल्स पार्टी ने रोक लिया जो लगभग 5 प्रतिशत सरकार विरोधी मत ले गई थी। 
 
अब कांग्रेस ने निर्णय लिया है कि वह पंजाब की जनता को बताएगी कि उनका आम आदमी पार्टी को पडऩे वाला एक-एक वोट  शिअद भाजपा गठबंधन को दोबारा सत्ता में ला सकता है। इसलिए पंजाब कांग्रेस व केंद्रीय हाईकमान द्वारा आम आदमी पार्टी के खिलाफ बड़े स्तर पर अभियान शुरू किया जा रहा है। 
 
आम आदमी पार्टी ने तो पंजाब में अपने उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है इसीलिए कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने भी राहुल के साथ हुई बैठक में इस बात पर जोर दिया कि कांग्रेस को भी अपने उम्मीदवार जुलाई महीने तक घोषित कर देने चाहिए।
 
दिल्ली बैठक में कांग्रेस ने यह भी निर्णय लिया कि वह घर-घर जाकर जनता को शिअद भाजपा गठबंधन सरकार की विफलताओं तथा आम आदमी पार्टी के पंजाब विरोधी स्टैंड के बारे में जानकारी देगी। राहुल के प्रस्तावित दौरे को देखते हुए सुरक्षा एजैंसियां भी हरकत में आ गई हैं। माना जा रहा है कि राहुल का कार्यक्रम चंडीगढ़ के आसपास ही रखा जाएगा। कुछ कांग्रेसियों ने मोहाल को उपयुक्त स्थान बताया है।
 
 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!