Edited By Sunita sarangal,Updated: 23 Jan, 2020 11:17 AM

ज्वाइंट कमिश्नर से कारोबार करने देने की लगाई गुहार
जालंधर(खुराना): शहर के मेन बस स्टैंड के आसपास गढ़ा रोड पर पिछले कई सालों से सड़क किनारे कब्जा कर बैठे दुकानदार अब अपनी दुकानें छोटी करने को राजी हो गए हैं और उनका यहां तक कहना है कि निगम चाहे उनकी दुकानों के आगे फुटपाथ बना ले या ग्रिल लगा ले, परंतु उन्हें वहां कारोबार करने दे। इस मांग को लेकर दर्जन भर दुकानदारों ने निगम आकर ज्वाइंट कमिश्नर राजीव वर्मा से मुलाकात की और मांग रखी कि निगम उन्हें रोज-रोज डराने का काम बंद करे व उनके कारोबार को बचाने के लिए उन्हें जगह अलॉट करे। बातचीत दौरान इन कब्जाधारियों ने गुड़ मंडी के कब्जों का भी जिक्र किया और उनकी तर्ज पर कब्जों को नियमित करने की मांग रखी, परंतु श्री वर्मा का कहना था कि अभी गुड़ मंडी वालों की मांग पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
नई वैंडिंग जोन में शिफ्ट करना चाहता है निगम
दरअसल, नगर निगम ने बस स्टैंड क्षेत्र को नो-रेहड़ी जोन बना दिया है और वहां जसवंत मोटर के सामने शहर का पहला स्ट्रीट वैंडिंग जोन बनाया जा चुका है, जिसके विस्तार का काम जल्द शुरू करने की योजना है। निगम की प्लानिंग है कि बस स्टैंड की दीवार के निकट जो दुकानदार वर्षों से कब्जा कर बैठे हुए हैं उन्हें नए वैंडिंग जोन में जगह अलॉट कर दी जाए, जिसके लिए दुकानदारों को कहा भी जा चुका है, परंतु दुकानदार वहां जाने के मूड में नहीं हैं और दोबारा अदालत की शरण में चले गए हैं। चूंकि अदालत ने अभी इन दुकानदारों को कोई राहत प्रदान नहीं की है, इसलिए निगम कभी भी इन कब्जों पर कार्रवाई कर सकता है। इस कार्रवाई से डरे हुए दुकानदार अब निगम के चक्कर काट रहे हैं।