विधायक रिंकू ने सिविल अस्पताल के अलावा DC व CP आफिस में भी करवाई सैनीटाइजेशन

Edited By Vatika,Updated: 07 Apr, 2020 11:28 AM

mla rinku has got sanitation done in dc and cp office

रा पूर्व मंत्री राणा गुरजीत सिंह से प्राप्त हुई दो मशीनों के माध्यम से कांग्रेस विधायक सुशील रिंकू ने आज जहां अपने क्षेत्र के 7 वार्डों में पावरफुल स्प्रे करवाया

जालंधर(खुराना): पूर्व मंत्री राणा गुरजीत सिंह से प्राप्त हुई दो मशीनों के माध्यम से कांग्रेस विधायक सुशील रिंकू ने आज जहां अपने क्षेत्र के 7 वार्डों में पावरफुल स्प्रे करवाया। वहीं विधायक रिंकू ने शहरवासियों तथा अधिकारी वर्ग का ख्याल रखते हुए सिविल अस्पताल के अलावा डी.सी. आफिस व पुलिस कमिश्नर आफिस में भी सैनीटाइजेशन करवाई।

गौरतलब है कि इस समय सिविल अस्पताल क्षेत्र शहर का संवेदनशील इलाका बना हुआ है, जहां कोरोना मरीजों और संदिग्धों के लिए आइसोलेशन वार्ड की सुविधा उपलब्ध है। निगम ने चूंकि शहर में सैनीटाइजेशन का काम ठप्प कर रखा है जिसे देखते हुए विधायक रिंकू ने सबसे पहले इस क्षेत्र को सैनीटाइज करवाया। विधायक रिंकू ने बताया कि हर रोज भारी संख्या में लोग पास बनवाने तथा प्रशासनिक कार्यों के लिए डी.सी. व सी.पी. आफिस आते हैं, इसलिए इस क्षेत्र को प्राथमिकता में रखा गया है।

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!