जून-जुलाई से पंजाब में डेरा लगा सकते है प्रशांत किशोर

Edited By Updated: 06 Feb, 2016 09:59 PM

june july can camp in punjab pacific teens

लोकसभा चुनाव में भाजपा के नरेन्द्र मोदी तथा बिहार विधानसभा चुनावों में नीतीश कुमार की नैय्या पार लगाने वाले...

जालन्धर(धवन): लोकसभा चुनाव में भाजपा के नरेन्द्र मोदी तथा बिहार विधानसभा चुनावों में नीतीश कुमार की नैय्या पार लगाने वाले चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर पंजाब में जून-जुलाई महीने से डेरा लगा सकते हैं।

 
पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कैप्टन अमरेन्द्र सिंह के साथ प्रशांत किशोर की 3 बैठकें अब तक हो चुकी हैं। उन्होंने कुछ अहम सुझाव कैप्टन को दिए हैं जिन्हें पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा अगले कुछ दिनों में लागू कर दिया जाएगा। राज्य में अकाली-भाजपा सरकार तथा साथ ही आम आदमी पार्टी के खिलाफ उठाए जाने वाले मुद्दों को लेकर भी दोनों नेताओं के मध्य खुलकर चर्चा हो गई है।
 
बताया जाता है कि प्रशांत किशोर इस समय बिहार सरकार के सलाहकार के रूप में काम कर रहे हैं। बिहार में चूंकि नीतीश सरकार में कांग्रेस भी सहयोगी पार्टनर के रूप में शामिल है इसलिए पंजाब में प्रशांत किशोर को अपनी सेवाएं कांग्रेस को देने में कोई मुश्किल आने वाली नहीं है।
 
कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने कल भी प्रशांत किशोर से अपने आवास पर बैठक की थी।कैप्टन के नजदीकी नेताओं ने बताया कि प्रशांत किशोर ने कहा है कि अभी विधानसभा चुनावों में लगभग 10 महीनों का समय बाकी है इसलिए वह संभवत: जुलाई महीने तक ही ज्यादा सक्रिय भूमिका अदा करने की स्थिति में होंगे। 
 
प्रशांत किशोर पंजाब में कांग्रेस का चुनावी अभियान को एक नई रंगत देना चाहते हैं। कांग्रेस द्वारा उठाए जाने वाले नारों को वह प्रभावी रूप देने की चेष्टा करेंगे। लोकसभा चुनाव में मोदी के पक्ष में प्रभावशाली नारे तैयार करने वाले प्रशांत किशोर की तरफ कांग्रेसियों की नजरें टिकी हुई हैं कि वह किस तरह के नारे कांग्रेस के लिए तैयार करते हैं।
 
प्रशांत ने पंजाब में जमीनी हकीकत की जानकारी ले ली है तथा अब वह अपनी रणनीति बनाने के साथ-साथ कैप्टन अमरेन्द्र सिंह को महत्वपूर्ण सुझाव भी बीच-बीच में भेजते रहेंगे।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!