Edited By Subhash Kapoor,Updated: 16 Aug, 2024 11:46 PM
शहर में दो गुटों में आपसी विवाद होने की सूचना है। बताया जा रहा है कि जमीन के कब्जे को लेकर दो गुटों में विवाद हो गया है, जिसमें एक दूसरे पर आरोप लगाए जा रहे हैं।
जालंधर : शहर में दो गुटों में आपसी विवाद होने की सूचना है। बताया जा रहा है कि जमीन के कब्जे को लेकर दो गुटों में विवाद हो गया है, जिसमें एक दूसरे पर आरोप लगाए जा रहे हैं।
इस बारे जानकारी देते स्थानीय लोगों का कहना है कि कई सालों से यहां पर प्राचीन मंदिर है और उसकी बैकसाइड पर लगती जमीन मंदिर की ही है और उस पर वह पिछले कई सालों से खेती कर रहे थे। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लोग इस पर कब्रिस्तान बनाना चाहते हैं, जिसके चलते दोनों गुटों में विवाद गरमा गया। वहीं लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि आज उनके हिंदू समाज को खत्म करने की साजिशें रची जा रही हैं। वहीं दूसरी तरफ घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत करवाया। पुलिस का कहना है कि जल्द दोनों पक्षों को बिठाकर मामला हल करवाया जाएगा।