जिमखाना क्लब की नई टीम में ‘खटास’ आनी शुरू

Edited By Sunita sarangal,Updated: 17 Oct, 2019 03:32 PM

gymkhana club jalandhar

कॉफी लाऊंज पर भारी खर्च को कुकरेजा ने बनाया मुद्दा

जालंधर(खुराना): जुलाई महीने में जालंधर जिमखाना क्लब की नई टीम चुन कर आई थी, जिसे काम करते हुए अभी जुम्मा-जुम्मा 3 महीने ही हुए हैं कि नई टीम में खटास के संकेत आने शुरू हो गए हैं। इस बाबत पहला संकेत आज उस समय देखने को मिला जब क्लब प्रधान व डिवीजनल कमिश्नर बी. पुरुषार्था की अध्यक्षता में हुई बैठक दौरान नए बने कोषाध्यक्ष अमित कुकरेजा ने कॉफी लाऊंज को तोड़ कर नए सिरे से बनाए जा रहे फाइन डाइनिंग रैस्टोरेंट पर होने जा रहे करीब 27 लाख रुपए से ज्यादा के खर्च को मुद्दा बना लिया। दरअसल एग्जीक्यूटिव बैठक के एजैंडे में प्रस्ताव रखा गया था कि कॉफी लाऊंज के स्थान पर बन रहे रैस्टोरैंट का नया नाम फाइनल किया जाए। 

इस प्रस्ताव पर चर्चा करते हुए अमित कुकरेजा ने सवाल किया कि जब यह फैसला हो चुका था कि इस प्रोजैक्ट पर 10 लाख से ज्यादा रकम खर्च नहीं की जाएगी तो अब इस राशि को इतना क्यों बढ़ाया गया। उनका यह भी सवाल था कि इतना भारी-भरकम खर्च करते समय तो एग्जीक्यूटिव बैठक में सलाह नहीं की गई परंतु अब उस रैस्टोरैंट का नाम रखने मात्र के लिए एग्जीक्यूटिव की बैठक बुलाई गई। बैठक दौरान इस मुद्दे पर तो और ज्यादा चर्चा नहीं हुई परंतु बैठक का मुद्दा कुछ दिन पहले हुई डांडिया नाइट दौरान निकाले गए प्राइजिज पर जा टिका। क्लब प्रधान ने साफ शब्दों में कहा कि उस नाइट दौरान जिस तरीके से मौजूदा टीम के कुछ सदस्यों के प्राइज निकलवाए गए उससे क्लब की प्रतिष्ठा को धक्का लगा है और इस बाबत कई शिकायतें भी उन तक पहुंची हैं। भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जाना चाहिए।
PunjabKesari, Gymkhana Club, Jalandhar
बैठक दौरान तम्बोला कमेटी की चेयरमैनी को लेकर भी कुछ तकरार हुई। कुछ दिन पहले हुए बम्पर तम्बोला में प्राइज शेयरिंग को लेकर उठे विवाद का भी जिक्र आया। बम्पर तम्बोला तथा महाबम्पर तम्बोला हेतु इकट्ठी की गई स्पांसरशिप को लेकर भी बैठक में चर्चा हुई। इस चर्चा दौरान तम्बोला कमेटी की चेयरपर्सन अनु माटा अपनी उपेक्षा से कुछ नाराज दिखीं परंतु क्लब प्रधान ने मौका संभालते हुए टीम वर्क से आगामी सभी कार्यक्रम सही तरीके से निपटाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पांसरशिप इकट्ठी करने के लिए कुकरेजा व अन्य की ड्यूटी भी लगाई। बैठक दौरान फैसला हुआ कि कॉफी लाऊंज की जगह पर बन रहे नए रैस्टोरैंट का नया नाम सुझाने के लिए सभी टीम सदस्य अपनी-अपनी ओर से एक नाम सुझाएं।

बैठक दौरान डिप्टी कमिश्नर वरिन्द्र शर्मा, वाइस प्रैजीडैंट राजू विर्क, ऑनरेरी सैक्रेटरी तरुण सिक्का, ज्वाइंट सैक्रेटरी सौरभ खुल्लर, विपन झांजी, शालिन जोशी, एम.बी. बाली, सी.ए. राजीव बांसल, जगजीत कम्बोज, हरप्रीत सिंह गोल्डी, गुणदीप सिंह सोढी, सुमित शर्मा तथा नितिन बहल भी उपस्थित थे।

 

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!