Edited By Subhash Kapoor,Updated: 26 May, 2023 11:50 PM

कमिश्नरेट पुलिस के स्पैशल आप्रेशन यूनिट की टीम ने चोरी की कारों पर जाली नंबर लगाकर और जाली कागजात तैयार करवा आगे बेचने वाले गिरोह को बेनकाब करते हुए गिरोह के मुख्य सरगना समेत उसके अन्य साथियों को गिरफ्तार कर लिया है।
जालंधर (महेश): कमिश्नरेट पुलिस के स्पैशल आप्रेशन यूनिट की टीम ने चोरी की कारों पर जाली नंबर लगाकर और जाली कागजात तैयार करवा आगे बेचने वाले गिरोह को बेनकाब करते हुए गिरोह के मुख्य सरगना समेत उसके अन्य साथियों को गिरफ्तार कर लिया है। उनसे रिकवरी करने के लिए स्पैशल आप्रेशन यूनिट, एंटी नार्कोटिक्स सैल तथा सी.आई.ए.-1 प्रमुख इंस्पैक्टर इंद्रजीत सिंह सैनी व उनकी टीम पूछताछ कर रही है।
जानकारी के मुताबिक पटेल चौक के पास पुलिस पार्टी को सूचना मिली थी कि उक्त लोगों ने मिलकर एक गिरोह बनाया हुआ है जो कि कारें चोरी कर उन पर जाली नंबर लगाकर और जाली कागजात तैयार करवा आगे बेचते हैं। इसके अलावा भोले-भाले लोगों को विदेश भेजने का झूठा झांसा देकर उनसे ठगी करते हैं। जिसके बाद पुलिस ने उक्त गिरोह पर शिकंजा कसा है।