जालंधर में फगवाड़ा गेट सहित बंद रहेंगी ये मशहूर Markets, जानें कब

Edited By Urmila,Updated: 23 Jun, 2024 12:34 PM

famous markets including phagwara gate will remain closed

: शहर की प्रमुख फगवाड़ा गेट मार्कीट मे इलैक्ट्रिकल और इलैक्ट्रॉनिक्स के दुकानदारों की संयुक्त बैठक प्रधान अमित सहगल और प्रधान बलजीत सिंह अहलूवालिया के नेतृत्व में हुई।

जालंधर : शहर की प्रमुख फगवाड़ा गेट मार्कीट मे इलैक्ट्रिकल और इलैक्ट्रॉनिक्स के दुकानदारों की संयुक्त बैठक प्रधान अमित सहगल और प्रधान बलजीत सिंह अहलूवालिया के नेतृत्व में हुई। बैठक में फैसला लिया गया कि पिछले लगभग 12 सालों की तरह इस साल भी गर्मियों की छुट्टियों के चलते इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स के सामान की सभी दुकानें 27 जून से लेकर 30 जून तक बंद रहेगी।

सहगल और आहलूवालिया ने बताया कि फगवाड़ा गेट में बिजली के सामान, पंखे, कूलर ,गीजर, इन्वर्टर बैटरी, एयरकंडीशनर, एल.ई.डी, रैफ्रिजरेटर, सोलर सिस्टम, पम्प इत्यादि की सभी दुकानें इन दिनों में बंद रहेंगी जो लवकुश चौक, फगवाड़ा गेट, चहार बाग ,भगत सिंह चौक, पंजपीर ,आहूजा मार्किट, शेरे पंजाब मार्कीट, रेलवे रोड मार्कीट, जगदंबे मार्कीट, गुरुनानक मार्कीट,सिन्धु मार्कीट और प्रताप बाग इत्यादि क्षेत्र में स्थित हैं।

संयुक्त बैठक में जनरल सेक्रेटरी टी.एस. बेदी, चेयरमैन मनोज कपिला, चीफ़ एडमिनिस्ट्रेटर सुरेश गुप्ता, कन्वीनर संजीव पुसरी, कमल बस्सी, वाइस चेयरमैन अमरीक सिंह मोखा, कैशियर रोबिन गुप्ता, कुकू मिड्डा, अरूण देव मेहता, गगन छाबड़ा, अनमोल बहल, भरत बहल, जपनीत भाटिया, विक्की मलिक, अखिल मेहता, नीटा मुरगई, कपिल गुप्ता, करन कठपाल, गुरकीरत सिंह, सुधीर शारदा, कर्ण अर्जुन, प्रणव खुराना, इन्द्र जीत सिंह, भारत चोपड़ा, दर्शन भल्ला इत्यादि मौजूद रहे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!