बच्चों के विदेश भेजने की होड़ में कही अाप भी तो नहीं कर रहे एेसा करनामा,पकड़े जाअोगे

Edited By Updated: 28 May, 2016 11:51 AM

fake parents trafficked 20 boys to us in three years

जाली दस्तावेजों के अाधार पर मां-बाप बनकर युवाअों को विदेश छोड़ने

जालंधरः जाली दस्तावेजों के अाधार पर मां-बाप बनकर युवाअों को विदेश छोड़ने के मामले में कमिश्नरेट पुलिस ने अब तक विदेश भेजे गए 2 दर्जन से अधिक युवाअों की पहचान करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने 2 बच्चों की पहचान कर उनके पेरैंटस को गिरफ्तार किया है। खुलासा हुआ है कि पेरैंटस ने खुद ही भारी-भरकम रकम देकर अपने बच्चों को विदेश भेजा। उधर, पुलिस टीम बाकी बच्चों की पहचान तथा फरार ट्रैवल एजैंट दम्पतियों की तलाश कर रही है। 

जानकारी देते ए.डी.सी.पी.(काईम) विवेक एस.सोनी ने बताया कि जांच दौरान सामने अाया है 12 वर्षीय जोबनप्रीत सिंह पुत्र सरबप्रीत सिंह निवासी बल्ले चक्क,तहसील बेगोवाल-कपूरथला जो अमनदीप सिंह व उसकी पत्नी हरजिंदर कौर के साथ अजीत सिंह बन कर अमरीका गया था। सरबप्रीत को गिरफ्तार कर लिया गया है जिससे खुलासा हुअा है कि उसने 2015 में अपने लड़के को विदेश में रहते अपने रिश्तेदारों के पास भेजा है जिसके बदले उसने सर्वजीत शर्मा को 26 लाख रुपए की अदायगी की।

उल्लेखनीय है कि पिछले महीने ए.डी.सी.पी. इन्वैस्टीगेशन विवेकशील सोनी के नेतृत्व में थाना नम्बर 8 के इंस्पैक्टर बिमलकांत ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया जो कि बच्चों के जाली पासपोर्ट बना कर उन्हें विदेश भेज देता था। इसमें पुलिस ने तानिया ट्रैवल के सर्वजीत शर्मा व उसकी पत्नी को नामजद किया। सर्वजीत शर्मा की गिरफ्तारी के बाद खुलासा हुआ कि सर्वजीत ही नहीं बल्कि कई और ट्रैवल एजैंट दम्पति हैं जो कि बच्चों के पासपोर्ट अपने पते पर बनवा कर उन्हें विदेश छोडऩे का अवैध कारोबार कर रहे हैं। 

जांच के दौरान पुलिस ने अन्य दम्पति अमनदीप सिंह व उसकी पत्नी हरजिन्द्र कौर, दविन्द्र कुमार व उसकी पत्नी सुमन लता, करण शर्मा व उसकी पत्नी राखी शर्मा तथा दीपक मोदी व उसकी पत्नी कोमल मोदी को विभिन्न केसों में नामजद किया। जांच में खुलासा हुआ कि उक्त लोगों ने करीब 20 बच्चों को जाली पासपोर्ट पर विदेश भेजा है। पुलिस द्वारा गहराई से जांच कर बच्चों के असल पेरैंट्स की तलाश शुरू की गई जिसके तहत आज 2 बच्चों के असली पेरैंट्स की पहचान कर ली गई है, बाकी बच्चों के पेरैंट्स की तलाश की जा रही है। 

जांच में पता चला कि ट्रैवल एजैंट दविन्द्र कुमार व उसकी पत्नी सुमन लता ने 4 बच्चों मोहित कुमार, अजय कुमार, विजय कुमार व वरुण कुमार को यू.एस.ए. भेजा। इन चारों में से अजय कुमार की पहचान हुई है। अजय कुमार का असल नाम जगजीत सिंह पुत्र सुखजिन्द्र सिंह वासी भुलत्थ शर्की, कपूरथला के रूप में हुई है। उक्त एजैंट्स ने जगजीत सिंह के बाल काट कर उसे अजय कुमार बना दिया और जाली दस्तावेज के आधार पर पासपोर्ट बनवा कर ट्रैवल एजैंट दविन्द्र कुमार व सुमन लता के जरिए विदेश भेज दिया।  

इसी प्रकार ट्रैवल एजैंट अमनदीप सिंह व उसकी पत्नी हरजिन्द्र कौर ने 3 बच्चों जसबीर सिंह, अजीत सिंह और गुरतेज सिंह को विदेश भेजा।  ए.डी.सी.पी. विवेकशील सोनी ने बताया कि इनके अतिरिक्त एक अन्य ट्रैवल एजैंट दम्पति करण शर्मा और राखी शर्मा वासी अली मोहल्ला हैं जो 3 बच्चे अनिल शर्मा, अजय शर्मा और रवि शर्मा को विदेश छोड़ कर आए हैं। इसी तरह दीपक मोदी और उसकी पत्नी कमल मोदी वासी किला मोहल्ला ने भी 3 बच्चे पंकज मोदी, अभि मोदी व सूरज मोदी को विदेश छोड़ा है। ए.डी.सी.पी. सोनी ने बताया कि इन दोनों दम्पति द्वारा विदेश भेजे गए बच्चों की पहचान की कोशिश की जा रही है। 

ए.डी.सी.पी. सोनी ने बताया कि इस मामले में अब तक सर्बजीत शर्मा, अमनदीप सिंह, बच्चों के पिता सतपाल, तथा सर्बप्रीत सिंह को गिरफ्तार किया गया है। उक्त आरोपियों को पूछताछ के लिए दोबारा प्रोडक्शन वारंट पर लाया जाएगा। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!