स्मार्ट सिटी के तहत सिटी रेलवे स्टेशन के सौंदर्यीकरण का काम जल्द होगा शुरू

Edited By Tania pathak,Updated: 25 Dec, 2020 03:12 PM

beautification of city railway station under smart city will begin soon

स्मार्ट सिटी के तहत रेलवे स्टेशन के सौन्दर्यकरण का काम अब जल्द ही शुरू होने जा रहा है

जालंधर: स्मार्ट सिटी के तहत रेलवे स्टेशन के सौन्दर्यकरण का काम अब जल्द ही शुरू होने जा रहा है जिसमें स्टेशन की फेस लिफ्टिंग के अलावा 1 फुट ओवर ब्रिज स्वचालित सीढ़ियां लिफ्ट लगने के अलावा सर्कुलेटिंग एरिया का भी पूरा नक्शा बदला जाएगा। इसमें काफी समय काम रेलवे अपने स्तर पर करवाया था। जिसके लिए स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट से 6:30 करोड रुपए रेलवे को ट्रांसफर कर दिए गए हैं इस काम के लिए टेंडर भी हो गया है। अब बस काम शुरू होना ही बाकी है। इस प्रोजेक्ट के शुरू होने से पहले फिरोजपुर रेल मंडल के एडीआरएम बलबीर सिंह वीरवार बाहर आज दोपहर सिटी रेलवे स्टेशन पर पहुंचे और इंजीनियरिंग विभाग के बारे में पूरी जानकारी ली। 

इसके अलावा उन्होंने स्टेशन अधीक्षक आर.के. वैसे भी स्टेशन के ऑपरेटिंग स्टॉप की संख्या के बारे में भी पूछा। उल्लेखनीय है कि बलबीर सिंह बतौर फिरोजपुर मंडल के एडीआरएम का चार्ज लेने के बाद आज लुधियाना से होते हुए पहली बार सिटी रेलवे स्टेशन पर इंस्पेक्शन करने के लिए पहुंचे थे। एक संक्षिप्त भेंट वार्ता के दौरान ए.डी.आर.एम. ने कहा कि उन्होंने हाल ही में ए.डी.आर.एम. का पदभार संभाला है। इसीलिए वे रूटीन में मंडल के स्टेशनों का दौरा कर रहे हैं। इस मौके पर सीनियर सेक्शन इंजीनियर सुभाष चंद्र, अशोक कुमावत, हरप्रीत सिंह सहित कई रेलवे अधिकारी मौजूद थे।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!