Edited By Kalash,Updated: 18 Jan, 2023 12:24 PM

हाजीपुर से मानसर रोड पर पड़ते सर्वहितकारी स्कूल के मोड़ के पास एक युवक की ट्रक टिप्पर के नीचे आने से मौत हो गई
हाजीपुर : हाजीपुर से मानसर रोड पर पड़ते सर्वहितकारी स्कूल के मोड़ के पास एक नौजवान की ट्रक टिप्पर के नीचे आने से मौत हो गई। इस संबंध में जानकारी देते हुए एस.एच.ओ. अमरजीत कौर ने बताया कि हाजीपुर पुलिस को दिए बयान में सुखविंदर सिंह पुत्र हरबंस सिंह निवासी गांव वजीरां ने बताया कि उसका बेटा सुखजिंदर सिंह (21) जिसने अभी अभी आर्मी का टैस्ट क्लीयर किया था अपनी बाइक नम्बर पी.बी. 07-बी.एक्स.-2815 पर सवार होकर अपने निजी कार्य हेतु हाजीपुर को जा रहा था। जब वह सर्वहितकारी स्कूल के मोड़ के पास पहुंचा तो उसके पीछे से आ रहा ट्रक टिप्पर नम्बर पी.बी.09 -एक्स-8085 उसके ऊपर से निकल गया।
इस कारण उसकी घटनास्थल पर ही सिर और पेट के चीथड़े सड़क पर बिखर गए और उसकी दिल दहलाने वाली मौत हो गई तथा एक अन्य बाइक सवार को भी गंभीर छोटे लगीं। ट्रक टिप्पर चालक मौके से फरार हो गया। हाजीपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पुलिस स्टेशन में इस संबंध में मुकद्दमा नम्बर 4 अंडर सेक्शन 279,304 ए,338,337 तथा 427 आई.पी.सी. के तहत दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here