Edited By Kalash,Updated: 25 Jan, 2023 11:42 AM

बस्ति दोआबा नहर किनारे ब्लॉक माहिलपुर के गांव भाणा के नजदीक आज सुबह हुए सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई
माहिलपुर : बस्ति दोआबा नहर किनारे ब्लॉक माहिलपुर के गांव भाणा के नजदीक आज सुबह हुए सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा इतना भयानक था कि गाड़ी चालक मोटरसाइकिल सवार की घसीटता हुआ काफी दूर तक ले गया। माहिलपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई की।
जानकारी के अनुसार राम लुभाया पुत्र सरवन राम निवासी अजनोहा अपने साथी मदन सिंह पुत्र स्वर्ण सिंह के साथ मोटरसाइकिल नंबर पी.बी. 07 जेड 5007 पर माहिलपुर से अपने गांव जा रहा था। जब वे ग्राम भाणा के चौक के पास पहुंचे तो सामने से आ रही कार नंबर पी.बी. 32एस.0523 ने साइड से टक्कर मार दी और मोटरसाइकिल सवारों को घसीटता हुआ काफी दूर तक ले गया। इससे बाइक सवार राम लुभया की मौके पर ही मौत हो गई और मदन सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसे उपचार के लिए फगवाड़ा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए जालंधर रैफर कर दिया गया। गाड़ी चालक वाहन को मौके पर ही छोड़कर भाग गया। थाना माहिलपुर तहत चौकी कोटफतुही के इंचार्ज बलजिंदर ने मौके पर पहुंचकर वाहन व शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई की।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here