Edited By Sunita sarangal,Updated: 09 Feb, 2023 12:16 PM

उसका पीछा भी किया गया लेकिन वो हाथ नहीं आया।
टांडा उड़मुड़(पंडित): तलवंडी सल्ला गांव में एक घर में घुसकर नकदी चोरी करने के आरोप में टांडा पुलिस ने गांव के ही एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। थाना मुखी टांडा एस.आई मलकीयत सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी गुरप्रीत सिंह गोल्डी पुत्र बलकार सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
थाना मुखी ने बताया कि पुलिस ने यह मामला महिंद्र सिंह पुत्र सेवा सिंह के बयान के आधार पर दर्ज किया है। जिसमें उसने आरोप लगाया कि 8 फरवरी की शाम जब वह घर पर मौजूद था तो चोरी करने का आदी उक्त आरोपी घर में दाखिल हुआ तथा घर की ऊपर की मंजिल के कमरे में टेबल पर रखे पर्स से 15 हजार चुरा कर फरार हो गया। उसकी पत्नी कुलदीप कौर ने गोल्डी को चोरी कर भागते हुए देख शोर मचाया। उसका पीछा भी किया गया लेकिन वो हाथ नहीं आया। अब पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here