धुंध के कारण हुए हादसे में 1 परिवार के 8 सदस्य घायल

Edited By Mohit,Updated: 19 Dec, 2018 04:15 PM

road accident people injured batala

आज बटाला जालंधर रोड़ पर धुंध के कारण एक इनोवा कार सड़क किनारे खड़े टिप्पर ट्रक में टकराने से एक परिवार के 8 सदस्यों के घायल होने का समाचार प्राप्त हुआ है।

बटाला (साहिल): आज बटाला जालंधर रोड़ पर धुंध के कारण एक इनोवा कार सड़क किनारे खड़े टिप्पर ट्रक में टकराने से एक परिवार के 8 सदस्यों के घायल होने का समाचार प्राप्त हुआ है।

जानकारी अनुसार सन्नी पुत्र रमेश निवासी मुर्गी मोहल्ला बटाला जो अपनी इनोवा कार पर सवारियां लेकर जालंधर किसी के रिश्तेदार के भोग पर जा रहा था कि अडडा अचल साहिब के निकट एक खराब टिप्पर ट्रक नंबर पी.बी. 09 जी. 9527 खड़ा था अधिक धुंध होने के कारण ड्राईवर को कुछ दिखाई नही दिया जिसके कारण इसकी कार ट्रक में जा टकराई। जिससे कार में सवार आज्ञावंती पत्नी दर्शन लाल निवासी गौंसपुरा, कांता पत्नी महिन्द्रपाल, शिंदर पत्नी निंदर, रजनी पत्नी रमन, कुलवंत कौर, सुखवंत कौर, कश्मीर कौर निवासी मुर्गी मोहल्ला, ड्राईवर और एक छोटा बच्चा घायल हो गए।

जिनको तुरंत 108 एंबुलैंस कर्मचारी रणधीर ई.एम.टी और पायलट हरप्रीत सिंह ने फर्स्ट एड देने के बाद सिविल अस्पताल दाखिल करवाया। जहां ऐमरजैंसी में तैनात डा. अरविन्द्र शर्मा ने सभी को खतरे से बाहर बताया। इस संबंधी थाना रंगड़ नंगल की पुलिस ने ट्रक और कार को कब्जे में लेकर अपनी कार्रवाई आरंभ की।

Related Story

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!