Edited By Subhash Kapoor,Updated: 27 Feb, 2023 10:18 PM

स्थानीय थाना सिटी पुलिस कोटकपूरा की ओर से 2 व्यक्तियों को चोरी के मोटरसाइकिलों समेत काबू किए जाने का पता चला है।
कोटकपूरा (नरिन्द्र): स्थानीय थाना सिटी पुलिस कोटकपूरा की ओर से 2 व्यक्तियों को चोरी के मोटरसाइकिलों समेत काबू किए जाने का पता चला है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सहायक थानेदार जगसीर सिंह समेत पुलिस पार्टी गश्त के दौरान थाना सिटी कोटकपूरा की हद में मौजूद थे तो इस दौरान मुखबिर ने पुलिस पार्टी को सूचना दी कि संदीप सिंह व गुरनिंदर सिंह वासीयान कोटकपूरा जोकि मोटरसाइकिल चोरी करके बेचने के आदि हैं, अब भी चोरी का मोटरसाइकिल बेचने की ताक में हैं मिली सूचना के आधार पर पुलिस पार्टी की ओर से नाकाबंदी करके उक्त दोनों व्यक्तियों को चोरी कि गए 2 मोटरसाइकिलों समेत काबू कर लिया गया। इस संबंध में थाना सिटी कोटकपूरा में उक्त दोनों व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।