पुलिस ने अवैध असले सहित 3 व्यक्ति को किया गिरफ्तार

Edited By Vaneet,Updated: 12 Feb, 2020 06:22 PM

police arrested 3 people including illegal helpers

थाना कोटभाई की पुलिस ने अवैध असले सहित तीन व्यक्ति गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। ...

गिदड़बाहा(चावला)- थाना कोटभाई की पुलिस ने अवैध असले सहित तीन व्यक्ति गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। जानकारी देते हुए थाना कोटभाई के मुख्य अधिकारी अंग्रेज सिंह ने बताया कि गत रात्रि लगभग 7.30 बजे एएसआई मनजिंदर सिंह अपनी पुलिस पार्टी सहित मुक्तसर-बठिंडा रोड स्थित गांव भलाईआना के नजदीक चांद पैलेस मौजूद था तो भलाईआना की ओर से एक बार आई 10 नंबर पीबी 03 ऐजेड 2891 आती दिखाई दी, जिसे रोककर तलाशी ली गई तो कार में सवार 3 व्यक्तियों से एक पिस्टल एवं एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ, जिन्हें कार सहित गिरफ्तार किया।

मुख्य अधिकारी अंग्रेज सिंह ने बाया कि कथित आरोपियों की पहचान इकबाल सिंह पुत्र कुलदीप सिंह, बूटा सिंह पुत्र अलबेल सिंह वासी जंडावाला (बठिंडा) एवं लवजीत सिंह उर्फ लाली पुत्र दर्शन सिंह वासी किली निहाल सिंह के तौर पर हुई है, जिनके खिलाफ ऑम्र्स एक्ट की धारा 25/54/59 अधीन मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!