Edited By Kalash,Updated: 25 Dec, 2022 11:20 AM

गत रात करीब 10.45 बजे किसी राहगीर ने फोन कर चढ़ती कला सेवा सोसायटी गंगसर जैतो के एमरजेंसी नंबर पर सूचना दी
जैतो (जिंदल, गुरमीतपाल): गत रात करीब 10.45 बजे किसी राहगीर ने फोन कर चढ़ती कला सेवा सोसायटी गंगसर जैतो के एमरजेंसी नंबर पर सूचना दी कि एक कार में 4 नौजवान कोठे कोर सिंह (कोटली अबलू) से जैतो की ओर आ रहे थे कि घनी धुंध के कारण अचानक चैना रोड के मोड़ के नजदीक यह कार पलट गई खेतों में जा गिरी।
सूचना मिलते ही चढ़ती कला सेवा सोसयाटी गंगसर जैतो के सदस्य घटना स्थल पर पहुंचे व गंभीर घायल पड़े नौजवानों को जैतो सिविल अस्प्ताल लाया गया। यहां एमरजेंसी डॉक्टर तैनात न होने के कारण अस्पताल में मौजूद नर्सिंग स्टाफ द्वारा इन्हें प्राथमिक सहायता देकर मेडीकल कॉलेज फरीदकोट के लिए रैफर कर दिया गया। इनमें से 3 नौजवानों की हालत बेहतर है मगर एक की रीढ़ की हड्डी व मुंह पर ज्यादा चोटें लगी हैं जिस कारण वह काफी सीरियस है। वहीं परिजनों की मर्जी के अनुसार चारों नौजवानों को बठिंडा के निजी अस्पताल में दाखिल करवाया।
घायल नौजवानों की पहचान हरजिंदर सिंह (32) पुत्र उजागर सिंह वासी कोठे कोर सिंह, सतीश कुमार (40) पुत्र कृष्ण कुमार वासी गांव भगता भाई का, सुखइंद्र (29) पुत्र महिन्द्र सिंह वासी गांव कोठा कोर सिंह, जसकरन सिंह (25) पुत्र जगमोहन सिंह वासी गांव कोठा गुरु का के तौर पर हुई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here