क्रांति प्रकाश झा स्टारर रक्तांचल सीजन 3 की शूटिंग लखनऊ और वाराणसी में हुई शुरू

Updated: 19 Dec, 2025 06:27 PM

kranti prakash jha starrer raktanchal season 3 shooting begins

हिट क्राइम-ड्रामा वेब सीरीज़ रक्तांचल अपने तीसरे सीज़न के साथ वापसी के लिए तैयार है।

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। हिट क्राइम-ड्रामा वेब सीरीज़ रक्तांचल अपने तीसरे सीज़न के साथ वापसी के लिए तैयार है। इसके नए सीज़न की शूटिंग लखनऊ और वाराणसी के अलग-अलग इलाकों में शुरू हो चुकी है। 1980 के दशक के पूर्वांचल की राजनीति, अपराध और सत्ता की खींचतान को सजीव अंदाज़ में पेश करने वाली यह सीरीज़, अपनी कहानी की सच्चाई बनाए रखने के लिए एक बार फिर उत्तर प्रदेश की ज़मीन पर शूट हो रही है।

रक्तांचल का पहला सीज़न साल 2020 में रिलीज़ हुआ था और अपनी दमदार कहानी, तीखी दुश्मनी और शानदार अभिनय के चलते इसने जल्दी ही दर्शकों के बीच खास जगह बना ली। टेंडर माफिया की बैकड्रॉप पर बनी यह लोकप्रिय सीरीज़ पूर्वी उत्तर प्रदेश में गैंगवार और राजनीतिक महत्वाकांक्षा के उभरते खेल को दिखाती है। इसके दूसरे सीज़न में यह टकराव और गहराया, जिसने दर्शकों की उत्सुकता को और बढ़ा दिया और अब सभी को अगले चैप्टर का बेसब्री से इंतज़ार है।

सीज़न 3 में कहानी को और आगे ले जाया जाएगा, जहां दांव पहले से ज्यादा बड़े होंगे, किरदारों की सोच और सफर और गहराएगा, और टकराव पहले से ज्यादा तेज़ होंगे। फिलहाल मेकर्स कहानी के बारे में ज़्यादा कुछ नहीं बता रहे हैं, लेकिन सूत्रों के मुताबिक नया सीज़न पुराने सत्ता बदलावों के असर को दिखाएगा और लीड किरदारों के सामने नई और बड़ी चुनौतियां खड़ी करेगा।

इस डेवलपमेंट से जुड़े एक करीबी सूत्र ने बताया, “रक्तांचल हमेशा अपनी जड़ों से जुड़े रहने की कहानी रहा है। लखनऊ और वाराणसी के आसपास शूटिंग करने से टीम को वही माहौल और बारीकियां मिलती हैं, जिनकी कहानी को ज़रूरत है। बेहद लोकप्रिय इस सीरीज़ का सीज़न 3 पहले से कहीं ज़्यादा बड़े पैमाने पर और ज़्यादा इंटेंस होने वाला है।”

इस सीज़न में पहले के सीज़न से जुड़े जाने-पहचाने चेहरे भी नज़र आएंगे। क्रांति प्रकाश झा और निकितिन धीर एक बार फिर अहम किरदारों में दिखेंगे, जिन्होंने पहले ही सीज़न में कहानी की बड़ी दुश्मनी को मजबूती दी थी। हालांकि, पूरी स्टारकास्ट और रिलीज़ की तारीख को लेकर मेकर्स की तरफ से आधिकारिक ऐलान अभी होना बाकी है।

  • Edited By- Jyotsna Rawat

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!