Edited By Radhika Salwan,Updated: 12 Aug, 2024 07:05 PM
सी.आई.ओ स्टाफ मोहाली कैंप खरड़ की टीम ने 2 लोगों को अफीम सहित गिरफ्तार कर आरोपियों को नामजद किया है।
खरड़: सी.आई.ओ स्टाफ मोहाली कैंप खरड़ की टीम ने 2 लोगों को अफीम सहित गिरफ्तार कर आरोपियों को नामजद किया है। हिरासत में लेने के बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। सीआईए प्रभारी हरमिंदर सिंह ने बताया कि सब-इंस्पेक्टर हरभेज सिंह और उनकी टीम ने राष्ट्रीय दिवस के आगमन को ध्यान में रखते हुए खरड़-मोरिंडा रोड टोल प्लाजा भागोमाजरा पर नाकाबंदी की थी और संदिग्धों पर नजर रख रहे थे।
इसी दौरान पुलिस को पैदल जा रहे 2 लोगों पर शक हुआ और उनकी तलाशी ली गई। पुलिस की नाकाबंदी देखकर दोनों व्यक्ति वहां से खिसकने की फिराक में नजर आए। दोनों को रोककर पूछताछ की गई तो उनकी पहचान सत्यवीर गांव मीरापुर थाना फतेहगंज और तेजपाल गांव खुर्द थाना फरीदपुर दोनों जिला बरेली उत्तर प्रदेश के रूप में हुई। जब उसके पिछले बैग की तलाशी ली गई तो उसमें से एक पारदर्शी मोम का लिफाफा बरामद हुआ, जिसकी जांच करने पर उसमें से 2.600 ग्राम वजन अफीम बरामद हुई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।