Edited By Vaneet,Updated: 16 Sep, 2020 05:17 PM

शिरोमणि अकाली दल ने आवश्यक वस्तुएं (संशोधन) 2020 का विरोध करते हुए कहा कि किसानों ....
चंडीगढ़(रमनजीत): शिरोमणि अकाली दल ने आवश्यक वस्तुएं (संशोधन) 2020 का विरोध करते हुए कहा कि किसानों की पार्टी होने के नाते देश, खासकर पंजाब में अन्नदाता के हित के खिलाफ किसी भी चीज का समर्थन नहीं करेंगे।
उन्होंने कहा कि सरकार ने हितधारकों-किसान और उनके संगठनों को बोर्ड में नहीं लेने की गंभीर गलती की है। जबसे अध्यादेश जारी किए गए हैं, सरकार से मांग कर रहे हैं कि इसे न बढ़ाएं और विधेयक को न लाया जाए पर हमारी आवाज नहीं सुनी गई। उन्होंने कहा कि जब ऑर्डीनैंसों बारे मंत्रिमंडल में चर्चा हुई थी तो पार्टी के प्रतिनिधि हरसिमरत कौर बादल ने ऐतराज उठाया था। आशा थी कि सरकार बिल को पेश करते समय अपनी गलती सुधारेगी पर ऐसा नहीं हुआ।