Edited By Vatika,Updated: 21 Jan, 2025 03:48 PM
भारतीय किसान यूनियन एकता डकौंदा के जिला मोहाली अध्यक्ष जगजीत सिंह जग्गी कराला, चड़ूनी के जिला अध्यक्ष सतनाम सिंह खासपुर,
पंजाब डेस्कः किसान संगठनों ने बनूड़ क्षेत्र में स्मार्ट बिजली मीटर न लगाए जाने की मांग को लेकर पावरकॉम अधिकारियों को मांग पत्र सौंपा तथा ऐलान किया कि क्षेत्र में कहीं भी स्मार्ट बिजली मीटर नहीं लगने दिए जाएंगे।
जानकारी देते हुए भारतीय किसान यूनियन एकता डकौंदा के जिला मोहाली अध्यक्ष जगजीत सिंह जग्गी कराला, चड़ूनी के जिला अध्यक्ष सतनाम सिंह खासपुर, भारतीय किसान यूनियन सिद्धूपुर के ब्लॉक मोहाली अध्यक्ष तरलोचन सिंह नडियाली, गुरप्रीत सिंह सेखनमाजरा, यादविन्दर शर्मा, गुरप्रीत सिंह नडियाली जसवीर सिंह खलोड़ ने कहा कि काले कानूनों को रद्द करवाने के लिए दिल्ली के बार्डरों पर शुरू किए गए संघर्ष के दौरान बिजली सुधार बिल 2020 को रद्द करवाया गया था।
इसके बावजूद भी केंद्र व राज्य सरकार द्वारा क्षेत्र में स्मार्ट बिजली मीटर लगाए जा रहे हैं, जो बिजली विभाग के पूर्ण निजीकरण की राह पर हैं। उन्होंने कहा कि किसान संगठन बनूड़ क्षेत्र में स्मार्ट मीटर नहीं लगने देंगे तथा विभाग द्वारा गांव खलोर में लगाए गए बिजली के स्मार्ट मीटर को उतारकर पावरकाम के बनूड स्थित दफ्तर में जमा करवा दिए गए है। इसके साथ ही किसान जत्थेबंदियों ने ऐलान किया है कि अगर पावरकाम के अधिकारियों द्वारा इलाके में स्मार्ट मीटर लगाने की कोशिश की गई तो इस का कड़ा विरोध किया जाएगा। कोई भी स्मार्ट मीटर इलाके में नहीं लगने दिया जाएगा।