Edited By Updated: 27 Dec, 2015 11:25 PM

गांव कल्याण सुखा में चाचा ने अपने बेटे के साथ मिलकर सगे भतीजे की हत्या कर दी। हत्या का कारण...
नथाना(बज्जोआणिया): गांव कल्याण सुखा में चाचा ने अपने बेटे के साथ मिलकर सगे भतीजे की हत्या कर दी। हत्या का कारण लावारिस पशुओं के लिए कंटीली तार लगाना बताया जा रहा है। जानकारी अनुसार गुरप्रीत सिंह (28) निवासी कल्याण सुखा गांव में ड्राइवर का काम करता था और हर रोज की तरह सायं को देरी से लौटता था।
उसका घर सड़क से करीब दो एकड़ पीछे छोड़कर बना हुआ था और उसके चाचा का घर सड़क से उतरते बना हुआ था। रोजाना ही उसका चाचा उनके घर को जाने वाले रास्ते पर कंटीली तार लगा देता था क्योंकि उसको डर था कि लावारिस पशु फसलों को उजाड़ देते हैं। रोजाना की तरह उसने रास्ते पर कंटीली तार लगा दी और पशुओं की रखवाली के लिए बाप-बेटा बैठ गए। जब गुरप्रीत सिंह सायं घर काम से लौटकर आया तो उसको कंटीली तार दिखाई न दी और वह तार में उलझ गया जिस उपरांत उसने गाली निकाली कि तार किसने लगाई है तो पास ही बैठे उसके चाचा और चचेरे भाई को गुस्सा आ गया और उन्होंने लाठियों से हमला कर दिया।
इस उपरांत जब गुरप्रीत नीचे गिरा तो उसके चाचा ने बरछी उसके सीने में उतार दी जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। सहायक थानेदार साधु सिंह ने बताया कि निर्मल सिंह निवासी कल्याण सुखा के बयानों पर पुलिस ने गुरजीत सिंह और लवप्रीत सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।