अदालत ने निगम को 10 जनवरी के लिए नोटिस जारी किया

Edited By Punjab Kesari,Updated: 09 Jan, 2018 02:10 PM

municipal corporation

नगर निगम की ओर से हाईकोर्ट के दिशा-निर्देशों के पालन में बठिंडा की गौशाला में रखे गए 1310 गौवंशों की खुराक के लिए खर्चा पिछले 3 सालों से नहीं दिया जा रहा है, लेकिन काऊ सैस के नाम पर करोड़ों रुपए नगर निगम द्वारा एकत्र किए जा रहे हैं।

बठिंडा(विजय): नगर निगम की ओर से हाईकोर्ट के दिशा-निर्देशों के पालन में बठिंडा की गौशाला में रखे गए 1310 गौवंशों की खुराक के लिए खर्चा पिछले 3 सालों से नहीं दिया जा रहा है, लेकिन काऊ सैस के नाम पर करोड़ों रुपए नगर निगम द्वारा एकत्र किए जा रहे हैं।

श्री गौशाला के प्रधान देस राज जिंदल ने कहा कि पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने गोपाष्टमी के उत्सव पर लोगों के जन समूह के आगे भी घोषणा की थी कि गौवंश की खुराक के लिए बनती सारी राशि जल्द उपलब्ध करवा दी जाएगी, लेकिन अभी तक कोई राशि न मिलने के कारण मजबूरी में गौशाला द्वारा अदालत का दरवाजा खटखटाना पड़ा। अदालत ने नगर निगम बठिंडा तथा व्यापार मंडल को 10 जनवरी को अपना पक्ष रखने के लिए नोटिस जारी कर दिए हैं। गौशाला में रखे गए एक समागम के दौरान उपस्थित हुए वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने विश्वास दिलाया था कि गौवंश की खुराक के लिए बनती बकाया राशि जल्द ही रिलीज करवा दी जाएगी, लेकिन अभी तक कोई राशि उपलब्ध नहीं करवाई गई।

हालांकि श्री गौशाला कमेटी द्वारा मेयर बलवंत राय नाथ, गौ सेवा कमीशन के चेयरमैन कीमती भगत, सीनियर डिप्टी मेयर तरसेम गोयल, डी.सी. बठिंडा कमिश्नर नगर निगम को कई बार लिखित व जुबानी अपील भी की गई, लेकिन कोई राशि जारी न होने के कारण श्री गौशाला कमेटी को गौवंश की खुराक के लिए बकाया राशि जारी करवाने के लिए अदालत में केस दायर करना पड़ा।

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!