संकट की घड़ी में इस गांव की लड़कियों ने कायम की मिसाल,गांव में बांटे मास्क

Edited By swetha,Updated: 01 Apr, 2020 02:46 PM

in the time of crisis the girls of this village set an example

तलबंडी साबों के गांव लेलेवाला की लड़कियां कोरोना वायरस की संकट की घड़ी में समाज के लिए मानवता की मिसाल कायम कर रही हैं ।

तलवंडी साबो : तलबंडी साबों के गांव लेलेवाला की लड़कियां कोरोना वायरस की संकट की घड़ी में समाज के लिए मानवता की मिसाल कायम कर रही हैं । वह पिछले दिनों से अपने गांव के लोगों को कोरोना की भयानक बीमारी से बचाने के लिए घर में मास्क तैयार करके गांव में बांट रही हैं। मास्क तैयार करने की मुहिम की शुरुआत  अध्यापिका गुरप्रीत कौर और उनकी छात्राएं रानी कौर, मनप्रीत कौर और अमनदीप कौर ने की है। उन्होंने एक हजार के करीब मास्क तैयार करके गांव में बांटे हैं।

गुरप्रीत कौर सिद्धू एक अध्यापिका हैं जो एस.एम. पब्लिक हाई स्कूल भागीवांदर में वाइस प्रिसींपल के तौर पर सेवाएं निभा रही हैं। उन्होंने बताया कि इस समय सारी दुनिया कोरोना करके बड़े संकट में गुजर रही है। उन्होंने बताया कि उनकी तरफ से अपने फर्ज को समझते अपनी छात्राओं के साथ मिलकर मास्क तैयार करके अपने गांव में लोगों को बचाने की एक कोशिश की है। उन्होंने कहा कि हम समाजसेवी जसपाल गिल और सुखजिदर सिंह का धन्यवाद करते हैं जिन्होंने हमें मास्क बनाने के लिए कपड़ा और प्लास्टिक का सामान उपलब्ध करवाया।

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!