Edited By Urmila,Updated: 12 Feb, 2023 04:20 PM

जिले के गांव अकलिया वासी एक नौजवान विदेश जाने के चक्कर में लाखों रुपए की ठगी का शिकार हो गया।
मानसा : जिले के गांव अकलिया वासी एक नौजवान विदेश जाने के चक्कर में लाखों रुपए की ठगी का शिकार हो गया। इस संबंधी थाना जोगा की पुलिस पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर बठिंडा स्थित आइलेट्स सैंटर की एक संचालिका के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करके अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। जिला पुलिस मुखी मानसा को की शिकायत में कनाडा जाने के चाह्वान हरमन सिंह वासी गांव अकलिया ने बताया कि वह रिश्तेदारी में से लगते अपने मामा हरजीत सिंह वासी गांव बुर्ज ढिलवां के जरीए अमनदीप कौर पत्नी बलजीत सिंह वासी बठिंडा को मिला, जिसने उसको बताया कि वह बठिंडा में आइलेट्स सैंटर चलाती है व वह उसको पी.टी.ई. का कोर्स करवा कर अच्छे बैंड दिला कर उसको कनाडा भेज देगी व इसलिए 24 लाख रुपए का खर्च होगा।
पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि उसने विश्वास में आकर उक्त महिला के कहने अनुसार 29 मार्च 2022 को पहले 6 लाख रुपए, उसको नकद दिए व फिर 16 जुलाई 2022 को उसने बठिंडा में पहुंचकर उस महिला के कहने पर बैंक में खाता खुलवाया व 15 हजार रुपए जमां करवा दिए व 18 जुलाई 2022 को 6 लाख 50 हजार रुपए फिर से जमां करवाए।
पीड़ित ने अपनी शिकायत में बताया कि उक्त महिला ने बैंक में से उसके नाम चैक बुक जारी करवा कर उसके पास से 2 खाली चैकों पर दस्तख्त करवा कर अपने पास रख लिए व 20 जुलाई 2022 को फिर से मैसेज आया कि 6 लाख 18 हजार रुपए उसके खाते में से निकल चुके हैं व जब मैंने इस संबंधी उक्त महिला को पूछा तो उसने कहा कि इस रकम का जी.आई.सी .करवाया है लेकिन पता करने पर मालूम हुआ, ऐसा उसने कुछ नहीं किया। इस तरह करके उसने 12 लाख 18 हजार रुपए की ठगी मारी है। इस मामले की जांच करवाने उपरांत जिला पुलिस मुखी द्वारा जारी आदेशों पर सहायक थानेदार दर्शन सिंह ने उक्त अमनदीप कौर वासी बठिंडा के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करके अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here