Edited By Subhash Kapoor,Updated: 12 Feb, 2023 11:26 PM

मंत्री कोटे में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर कैनाल कालोनी पुलिस ने दंपति के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
बठिंडा (विजय): मंत्री कोटे में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर कैनाल कालोनी पुलिस ने दंपति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जानकारी अनुसार बलतेज सिंह निवासी ऐलनाबाद ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाई कि उसकी मुलाकात ईश्वर सिंह व उसकी पत्नी सुखविन्द्र कौर निवासी विराट कालोनी से हुई थी। इस दौरान उक्त दंपति ने उनके 6 बच्चों को मंत्री कोटे में सरकारी नौकरी दिलाने के लिए कहा, जिसके बदले 38 लाख रुपए की मांग की।
पीड़ित ने आरोप लगाया कि समय गुजरने के बाद न तो आरोपियों ने उनके बच्चों को नौकरी दिलाई और न ही पैसे वापस किए। पुलिस ने शिकायतकर्त्ता के बयानों पर उक्त आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।