देश में सिखों की अहमियत बरकरार : हरसिमरत कौर बादल

Edited By Updated: 28 Aug, 2015 12:24 AM

article

केन्द्रीय फूड प्रोसैसिंग मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार का मुख्य उद्देश्य गरीबों....

मानसा(मित्तल): केन्द्रीय फूड प्रोसैसिंग मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार का मुख्य उद्देश्य गरीबों व जरूरतमंदों की भलाई के लिए अधिक से अधिक सुविधाएं मुहैया करवाना है। जितनी भी स्कीमें/योजनाएं केन्द्र व राज्य सरकारों की तरफ से बनाई जाती हैं, वे जरूरतमंदों को मुख्य रख कर ही समाज की भलाई हेतु लागू की जा रही हैं। 

हरसिमरत कौर बादल माई भागो स्कीम के तहत छात्राओं को साइकिलें व विशेष जरूरतों वाले व्यक्तियों को अपेक्षित सामान मुहैया करवाने के लिए लगाए गए एक विशाल कैम्प में पहुंची थीं। कैम्प दौरान उनकी तरफ से 1,206 जरूरतमंदों को अलीमको कम्पनी के सहयोग के साथ करीब 70 लाख रुपए की लागत के साथ बनाई ट्राईसाइकिलें, व्हील-चेयर व बनावटी अंगों के अलावा अन्य जरूरी वस्तुओं का वितरण किया। 
 
हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि अपाहिज व्यक्तियों की भलाई के लिए सरकार की तरफ से समय-समय पर विशेष उपाय किए जाते हैं। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि सिखों की आबादी कम नहीं हुई है, क्योंकि आजकल बाहर के देशों में जाने का रुझान बढ़ा हुआ है और सिख पूरे विश्व में फैले हुए हैं। सिखों की अहमियत देश में पूरी तरह से बरकरार है।
 
हरसिमरत कौर बादल ने स्थानीय सीनियर सैकेंडरी स्कूल (लड़कियां) में 11वीं और 12वीं कक्षा की 680 छात्राओं को माई भागो स्कीम के तहत करीब 18 लाख की लागत के साथ साइकिलों का वितरण किया। इस उपरांत बीबी बादल ने महक रिजोर्ट में नन्ही छांव अधीन करवाए गए एक समागम में 17 सिलाई सैंटरों की करीब 211 लड़कियों को 10 सालों के लिए मुफ्त बीमा पॉलिसियों का वितरण किया। उन्होंने कहा कि राखी के त्यौहार को मुख्य रखते हुए उनकी तरफ से यह मुफ्त बीमा योजना एक प्रयास है। 
 
इस मौके विधायक मानसा प्रेम मित्तल, विधायक बुढलाडा चतिन्न सिंह समायो, चेयरमैन जिला योजना बोर्ड प्रेम अरोड़ा, डिप्टी कमिश्नर मानसा भुपिन्दर सिंह राय, एस.एस.पी. मानसा रघबीर सिंह संधू, अनमोलप्रीत सिंह पी.ए, बीबी बादल, हलका इंचार्ज सरदूलगढ़ दिलराज सिंह भून्दड़, जिला प्रधान शिरोमणि अकाली दल (देहाती) गुरमेल सिंह, जिला प्रधान यूथ अकाली दल गुरप्रीत सिंह बणांवली, आढ़ती एसोसिएशन के जिला प्रधान शाम लाल धलेवां, शिरोमणि अकाली दल के जिला महासचिव रघवीर सिंह, मीडिया एडवाइजर डिप्टी सी.एम. हरजिन्दर सिद्धू, डी.एस.पी. गुरमीत कौर, नगर कौंसिल मानसा के प्रधान बलविन्दर सिंह काका आदि उपस्थित थे।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!