पुलिस के हाथ लगी सफलता, बुजुर्ग महिला से सोने की बालियां छीनने वाले लुटेरे काबू

Edited By Vatika,Updated: 06 Mar, 2023 02:26 PM

robbers who snatched gold earrings from woman arrested

लुटेरों द्वारा लूट की घटनाओं को अंजाम देने के लिए नए-नए ढंग अपनाए जाते हैं

बरनाला(विवेक सिंधवानी, गोयल) : लुटेरों द्वारा लूट की घटनाओं को अंजाम देने के लिए नए-नए ढंग अपनाए जाते हैं। उनके निशाने पर खास कर बुजुर्ग महिलाएं होती हैं। ऐसा ही एक मामला गांव पक्खो कलां में सामने आया है, जब दो नौजवान लुटेरों ने महिला को झांसे में लेकर उसकी सोने की बालियां छीन ली। पुलिस ने इस मामले में दोनों लुटेरों को काबू कर लिया है। 

जानकारी देते थाना रूड़ेके कलां के एस.एच.ओ. जगजीत सिंह तथा जांच अधिकारी हरविन्द्र पाल सिंह ने बताया कि पुलिस के पास मूर्ति कौर निवासी पक्खो कलां ने बयान दर्ज करवाए कि मैं पक्खो बस स्टैंड से पैदल अपने घर आ रही थी, तो रास्ते में दो नौजवान जो कि मोटरसाइकिल पर सवार थे। उन्होंने मुझे मोटरसाइकिल पर बैठा लिया तथा रास्ते में मुझे उतारकर मेरी सोने की बालियां लूट ली। बाद में इन नौजवानों की पहचान गुरप्रीत सिंह तथा हंसराज निवासी पक्खो कलां के तौर पर हुई। शिकायतकर्ता के बयानों के आधार पर उक्त दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार करके उनसे धटना में प्रयोग किया गया मोटरसाइकिल भी बरामद किया गया। इस मौके महिला पुलिस अधिकारी जसवीर कौर व मनजीत सिंह आदि भी मौजूद थे।

 


 

Related Story

India

248/10

49.1

Australia

269/10

49.0

Australia win by 21 runs

RR 5.05
img title img title

Everyday news at your fingertips

Try the premium service

Subscribe Now!