बरनाला (विवेक सिंधवानी,गोयल): पंजाब सरकार द्वारा जारी निर्देश व डी सी बरनाला तेज प्रताप सिंह फूलका के नेतृत्व में सेहत विभाग द्वारा करोना वैकसीनेशन सबंधी तैयारियां जारी है। इसी तरह आज सिविल सर्जन बरनाला हरिन्द्रजीत सिंह के नेतृत्व में जिला बरनाला में सिविल अस्पताल बरनाला, तपा व महलकलां में कोरेाना वैकसीन का ड्राई रन रिहर्सल करवाया गया।
एसडीएम वरजीत वालीया ने जायजा लिया। एस एम ओ बरनाला तपिन्द्रजोत कौशल भी हाजिर रहे। एस डी एम ने सिविल अस्पताल बरनाला की सबंधित टीमें, वेटिंग रूम, अबजर्बेशन रूम, वैकसीनेशन किटटों के अलावा आनलाईन पोरटल पर एंट्रीयों की कार्रगुजारी का निरीक्षण किया। वैकसीन के लिए जिले में 8 स्टोरेज प्वांईट बनाए गए है, इस मौके सेहत विभाग के अधिकारी व कर्मचारी हाजिर थे।
पतंग लूटते-लूटते काट ली खुद की जिंदगी की डोर, आखिरी वक्त तक नहीं छूटा डोर का साथ
NEXT STORY