बूचड़खाने के विरोध में पुतला फूंक प्रदर्शन

Edited By Updated: 09 Mar, 2017 10:45 AM

demonstration in protest against slaughter house

गौ रक्षा हित चिंतक मंच के आह्वान पर जालंधर महानगर से गऊ भक्त पशु प्रेमी व विभिन्न संगठनों ने संगरूर जिले के घनौरी कलां में खुलने वाले बूचडख़ाने के विरोध में ज्योति चौक के समीप रैडक्रॉस मार्कीट के पास शहीद ब्रिगेडियर जगदीश गगनेजा के शहीदी स्थल पर...

जालंधर(पाहवा): गौ रक्षा हित चिंतक मंच के आह्वान पर जालंधर महानगर से गऊ भक्त पशु प्रेमी व विभिन्न संगठनों ने संगरूर जिले के घनौरी कलां में खुलने वाले बूचडख़ाने के विरोध में ज्योति चौक के समीप रैडक्रॉस मार्कीट के पास शहीद ब्रिगेडियर जगदीश गगनेजा के शहीदी स्थल पर एकत्रित हो शहीद गगनेजा को श्रद्धांजलि देकर व उनके द्वारा राष्ट्र हित में किए गए कार्यों से प्रेरणा लेकर बूचडख़ाने के विरोध में सरकारी व गैर-सरकारी बूचडखाना समर्थकों, गौ हत्यारों का पुतला फूं क कर प्रदर्शन किया।

इस प्रदर्शन में हिन्दू एकता मंच के प्रधान राकेश सोनिक, पूर्वांचल जनकल्याण महासभा के चेयरमैन हरद्वारी लाल यादव, पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंच के प्रधान किशनलाल शर्मा, शहीद भगत सिंह यूथ क्लब के प्रधान जसवीर बग्गा, पम्पकिन क्लब के प्रधान सुशील तिवारी, जी.ए. मार्कीट कमेटी के प्रधान योगेश चड्ढा, शिवेंद्र, सुरजीत, सेठी फोटोग्राफेर, विश्व हिन्दू परिषद के पञ्चगव्य प्रांत प्रमुख डा. राहुल जामवाल अपने कार्यकत्र्ताओं के साथ पहुंचे।

किशनलाल शर्मा ने कहा कि पंजाब में गौ हत्या करने की इजाजत देने वाले सत्ताधारी पार्टी के नेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय, डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी व नरिंद्र मोदी के सपने तोडऩे में लगे हुए हैं। शर्मा ने कहा कि सत्ताधारी पार्टी के नेता ईमानदार देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मखौटा पहनकर पंजाब के युवाओं की जवानी एवं जानवरों के कत्ल करवा रहे हैं। इस दौरान गौरव लूथरा ने कहा कि आर.एस.एस. नेता जगदीश गगनेजा व अन्य धार्मिक-सामाजिक संस्थाओं के लोगों पर हमले करने वाले अपराधियों को पकडऩे में नाकाम रहने वाले प्रशासन को तुरंत हत्यारों को पकडऩा चाहिए। 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!