एक ही थाने में साल के पहले दिन नशा तस्करी के दर्ज हुए 4 केस

Edited By Punjab Kesari,Updated: 02 Jan, 2018 09:57 AM

4 cases drug addicts

नववर्ष 2018 के पहले दिन ही जिला देहाती पुलिस के थाना पतारा में नशा तस्करी को लेकर दर्ज किए गए एन.डी.पी.एस. एक्ट के 4 मामलों से साफ जाहिर होता है कि राज्य के मौजूदा मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह द्वारा अपनी सरकार के आने के कुछ दिन बाद ही नशे को...

जालंधर (महेश): नववर्ष 2018 के पहले दिन ही जिला देहाती पुलिस के थाना पतारा में नशा तस्करी को लेकर दर्ज किए गए एन.डी.पी.एस. एक्ट के 4 मामलों से साफ जाहिर होता है कि राज्य के मौजूदा मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह द्वारा अपनी सरकार के आने के कुछ दिन बाद ही नशे को जड़ से खत्म कर दिए जाने के किए गए दावे बिल्कुल फेल साबित हुए हैं। आम लोगों का आज दर्ज किए गए केसों के बारे में कहना है कि अगर साल की शुरूआत में हाल यह है तो बाकी बचे साल के 364 दिनों में क्या होने वाला है यह तो वक्त ही बताएगा। इतना जरूर कहा जा सकता है कि न तो नशा करने के आदी सुधरें हैं और न ही नशे के तस्कर। 

थाना आदमपुर में दर्ज हुए केसों का विवरण
हला केस आदमपुर थाने में मुकद्दमा नं. 1 (एन.डी.पी.एस. एक्ट) जसवीर कुमार शीरा पुत्र बलदेव राज निवासी नवीपुर अलावलपुर के खिलाफ दर्ज किया गया हैै जिससे 54 ग्राम नशीला पाऊडर बरामद हुआ है। आरोपी को बस अड्डा अलावलपुर के नजदीक से पकड़ा गया है।

दूसरा केस आदमपुर थाने में मुकद्दमा नं. 2 (एन.डी.पी.एस. एक्ट) सुरेन्द्र कुमार पुत्र जसपाल निवासी गांव अजड़ाम थाना बुल्लोवाल जिला होशियारपुर के खिलाफ दर्ज किया गया है। आरोपी से पुलिस ने 16 ग्राम नशीला पाऊडर बरामद किया है। आरोपी सुरेन्द्र को अलावलपुर मोड़ आदमपुर से दबोचा गया है। 

तीसरा केस आदमपुर थाने में मुकद्दमा नं. 3 (एन.डी.पी.एस. एक्ट) गगनदीप कुमार उर्फ गगन पुत्र राम किशन निवासी गांव अजड़ाम थाना बुल्लोवाल के खिलाफ दर्ज करते हुए उससे भी 16 ग्राम नशीला पाऊडर बरामद किया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी नहर पुल खुर्दपुर से दिखाई गई है। 

चौथा केस थाना आदमपुर में मुकद्दमा नं. 4 देवेन्द्र सिंह उर्फ पोला पुत्र दरबारा सिंह निवासी गांव भाखड़ीआणा थाना रावलपिंडी जिला कपूरथला के खिलाफ दर्ज करते हुए उससे 17 ग्राम नशीला पाऊडर बरामद किया गया है। उसे टी प्वाइंट सरनाणा से थाना पतारा की पुलिस ने दबोचा है। 

 

चारों आरोपी गिरफ्तार
आदमपुर थाने में एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत नामजद किए गए चारों आरोपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिए हैं। उन्हें माननीय अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा ताकि उनसे और पूछताछ की जा सके तथा और नशा तस्करों के सुराग भी पुलिस के हाथ लग सकें। 

 

कुल 93 ग्राम नशीला पाऊडर बरामद
चारों आरोपियों से थाना आदमपुर व थाना पतारा की पुलिस ने कुल 9& ग्राम नशीला पाऊडर बरामद किया है। 

 

ये हैं जांच अधिकारी
नशा तस्करी के मामले में नामजद आरोपियों को पकडऩे वाले जांच अधिकारियों ए.एस.आई. जंग बहादर सिंह, ए.एस.आई. कश्मीर सिंह, ए.एस.आई. सुखविन्द्र सिंह व ए.एस.आई. जोगिन्द्र सिंह हैं जोकि मामले की गहराई से जांच कर रहे हैं। 

 

गोपाल सिंह व मांगट हैं थाना प्रभारी
थाना आदमपुर के प्रभारी इंस्पैक्टर गोपाल सिंह तथा थाना पतारा के प्रभारी एस.आई. सुरजीत सिंह मांगट हैं।

 

थाना पतारा की एफ.आई.आर. भी आदमपुर थाने में होती है
देहाती पुलिस के थाना पतारा के अधीन करीब 35 गांव आते हैं लेकिन इस थाने में एफ.आई.आर. दर्ज नहीं होती। साल 2011 से बने हुए इस थाने की एफ.आई.आर. आदमपुर थाने में दर्ज होती है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!