Edited By Vatika,Updated: 19 May, 2025 02:21 PM

पंजाब में गर्मी ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है।
जालंधर: पंजाब में गर्मी ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। जालंधर में दुबई से भी ज्यादा गर्मी पड़ रही है। दुबई में तापमान 36 डिग्री को पार कर गया है, वहीं जालंधर में तापमान 42 डिग्री तक पहुंच गया है। रविवार दोपहर को महानगर जालंधर का अधिकतम तापामन 42 डिग्री के करीब पहुंच गया जिससे सड़कों पर सन्नाटा नजर आया और लोग घरों में दुबकने को मजबूर हो गए। इसके चलते संडे बाजार में रूटीन से कम ग्राहक देखने को मिले और शाम के समय चौपाटी में रौनक कम रही। भीषण गर्मी के बीच लोग घरों से निकलने से गरेज कर रहे है। दुकानदारों का कहना है कि पाकिस्तान के साथ हालात ठीक होने के चलते ग्राहक आना तो शुरू हुए हैं, लेकिन अब गर्मी दिक्कतें पैदा कर रही है।
वहीं, आने वाले दिनों में गर्मी का कहर बढ़ता हुआ नजर आएगा। मौसम विभाग द्वारा आंधी-तूफान को लेकर अगले 3 दिनों के लिए यैलो अलर्ट घोषित किया गया। इसके तहत लू चलने से शहरवासियों की मुश्किलों में इजाफा होता नजर आएगा और भीषण गर्मी का कहर झेलना पड़ेगा। उक्त यैलो अलर्ट 19 मई से लेकर 21 मई तक जारी रहेगा जबकि इसके बाद भी मौसम में राहत की उम्मीद कम ही बताई जा रही है। विभागीय जानकारों का कहना है कि 3 दिनों के बाद आकड़ों में बदलाव हो सकता है।
विशेषज्ञों का कहना है कि तेजी से बढ़ रहे तापमान के चलते गर्मी का कहर बढ़ता जा रहा है और पंजाब में तापमान 45 डिग्री सैल्सियम के पार पहुंच चुका है। इसी क्रम में बठिंडा में सबसे अधिक तापमान 45.3 डिग्री रिकार्ड किया गया। वहीं, अमृतसर व लुधियाना में 42 डिग्री से अधिक जबकि मोगा व समराला में 41 डिग्री से अधिक तापमान रिकार्ड हुआ। मोहाली में 38 जबकि पठानकोट में 39 डिग्री अधिकतम तापमान रहा। पंजाब का तापमान 45 डिग्री के पार पहुंच रहा और आने वाले दिनों में गर्मी बढ़ेगी, इसके चलते सेहत विशेषज्ञों द्वारा दोपहर के समय खास बचाव करने का परामर्श दिया गया है। दो-पहिया पर जाने वाले विशेष ध्यान रखें वहीं बच्चों के साथ जाते वक्त छाते का इस्तेमाल करें।