विधानसभा हलका गुरुहरसहाय: विधायक राणा गुरमीत सिंह सोढी का रिपोर्ट कार्ड

Edited By Updated: 23 Dec, 2016 03:40 PM

mla rana gurmeet singh sodhi report card

कांग्रेस विधायक राणा गुरमीत सिंह सोढी ने दावा जो लोगों की दुख-तकलीफों को हल करने के लिए काम किए वह अकाली सरकार ने 10 सालों में नहीं किया।

फिरोजपुर: कांग्रेस विधायक राणा गुरमीत सिंह सोढी ने दावा जो लोगों की दुख-तकलीफों को हल करने के लिए काम किए वह अकाली सरकार ने 10 सालों में नहीं किया। हमारी सरकार आने पर जो काम अकाली 10 साल में नहीं कर सके वह मैं 2 सालों में पूरा करके दिखाऊंगा। गुरुहरसहाय को मॉडल टाऊन बनवाया जाएगा।

वायदे जो किए
-राय सिख बिरादरी को पिछड़ी श्रेणी में दर्जा दिलवाना
-172 किलो मीटर लिंक सड़क को पक्का करवाना
-गांव में स्पोर्ट्स क्लबों स्थापित करवाना व क्लबों को सामान देना
-कैनाल नहर पक्की करवाना और कई खाले पक्के करवाना 

वायदे जो निभाए
-राय सिख बिरादरी को पिछड़ी श्रेणी का दर्जा दिलवाया
-172 किलो मीटर लिंक सड़कों को पक्का करवाया
-गांवों में स्पोर्ट्स क्लब बनवाए
-कई खाले पक्के करवाए
-कैनाल नहर पक्की करवाई
-शहर में सुन्दर पार्क बनवाया
-रेलवे ब्रिज बनवाया, जोकि वादों में नहीं था, सिर्फ लोगों की सुविधा के लिए तैयार करवाया

लोगों ने ऐसे जताई प्रतिक्रिया
बस्ती में लोग सीवरेज व पानी की समस्या से परेशान हैं। रेलवे बस्ती का सीवरेज अक्सर ही भरा रहता है और गलियों में कई-कई दिन सीवरेज का गंदा पानी खड़ा होने के कारण उन्हें भारी परेशानियां उठानी पड़ती हैं, लेकिन लंबे समय से उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही और बस्ती निवासियों को नारकीय जीवन जीने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। वाटर सप्लाई का भी बुरा हाल है, यहां एक ही मोटर लगी है जब खराब हो जाती है तो कई-कई दिन ठीक नहीं होती और उन्हें पीने के पानी के लिए भी भारी परेशानियां उठानी पड़ती हैं।
-मदन नरूला

क्षेत्र में ट्रैफिक का बुरा हाल है, ट्रैफिक कंट्रोल के बड़े-बड़े दावे ठुस्स होकर रह गए हैं। मुक्तसर रोड पर इतना अधिक ट्रैफिक रहता है कि लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है। यदि प्रशासन की ओर से कदम न उठाए गए तो लोगों का यहां से पैदल निकलना भी बंद हो जाएगा इसलिए इस रोड पर ट्रैफिक को कंट्रोल किया जाना चाहिए।
-डा. ईजयपाल सिंह

शहर में फायर ब्रिगेड की कमी हमेशा खलती है, यहां फायर ब्रिगेड की सुविधा न होने के कारण आग लगने की घटना भी बड़ा रूप धारण कर लेती है। आज तक कई सरकारों ने यहां पर शासन किया, लेकिन गुरुहरसहाय की उक्त मांग को आज तक किसी ने भी पूरा नहीं किया। लोगों के नुक्सान को बचाने के लिए यहां पर जल्द से जल्द फायर ब्रिगेड का इंतजाम होना चाहिए।     
-चंदन बजाज

शहर में वाटर सप्लाई का बुरा हाल है। हमारे घर में जो वाटर सप्लाई का पानी आता है उसमें अक्सर ही गंदी बदबू आती है। लोगों को यह पानी पीने के योग्य तो क्या उन्हें नहाने योग्य भी नहीं लगता। बार-बार कमेटी घर में शिकायत करने पर भी आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।
-सुरिन्द्र सलूजा

शहर में बस स्टैंड तो है, लेकिन बस स्टैंड पर बसें नहीं जातीं क्योंकि यह बस स्टैंड शहर से बाहर बना हुआ है, जिसके चलते लोगों को बस स्टैंड पर पहुंचने के लिए किसी न किसी व्हीकल का सहारा लेना पड़ता है। इसके साथ ही बस स्टैंड पर लोगों के बैठने के लिए कोई प्रबंध नहीं है और यह पूरी तरह से मूलभूत सुविधाओं से वंचित है, जिसके कारण यह खाली ही पड़ा रहता है। शहर के अंदर लोग बस स्टैंड के लिए तरस रहे हैं।     
-सुनील मोंगा

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!