‘नौजवान अर्द्ध बेरोजगारी के कारण नशों की चपेट में आ रहे या कर रहे हैं आत्महत्या’

Edited By Des raj,Updated: 25 Jul, 2018 10:23 PM

youth are getting intoxicating due to semi unemployment

पंजाब एंड यू.टी. मुलाजिम संघर्ष कमेटी की तरफ से डिप्टी कमिश्नर दफ्तर के सामने धरना दिया गया। इस उपरांत मुख्यमंत्री के नाम मांग पत्र दिया गया। इस धरने का नेतृत्व पंजाब स्टेट के कर्मचारी दल टी.एस.यू. बिजली बोर्ड, पंजाब सुबार्डीनेट सॢवसिज फैडरेशन सांझी...

फरीदकोट(हाली): पंजाब एंड यू.टी. मुलाजिम संघर्ष कमेटी की तरफ से डिप्टी कमिश्नर दफ्तर के सामने धरना दिया गया। इस उपरांत मुख्यमंत्री के नाम मांग पत्र दिया गया। इस धरने का नेतृत्व पंजाब स्टेट के कर्मचारी दल टी.एस.यू. बिजली बोर्ड, पंजाब सुबार्डीनेट सॢवसिज फैडरेशन सांझी मुलाजिम संघर्ष कमेटी की तरफ से गई। इस मौके अलग-अलग वक्ताओं ने कहा कि ठेकेदारी सिस्टम में लूट हो रही है, नौजवान अद्र्ध बेरोजगारी के कारण नशों की चपेट में आ रहे हैं या आत्महत्याएं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि 11 अगस्त को मोती महल घेरा जाएगा, जिसमें फरीदकोट जिले में से भारी इकट्ठ ले जाया जाएगा।

क्या हैं मांगें
1. हर तरह का कच्चा मुलाजिम पक्का किया जाए।
2. 2004 के बाद पुरानी पैंशन बहाल की जाए।
3. डी.ए. की किस्तें जारी की जाएं।
4. पे कमीशन रिपोर्ट लागू की जाए।
5. आंगनबाड़ी, आशा वर्कर, मिड डे मील को रैगुलर किया जाए।
6. बराबर काम बराबर वेतन दिया जाए।

ये थे उपस्थित
हरचरण सिंह संधू, मलकीत सिंह, बलराज सिंह सेखों सीनियर मीत प्रधान दल, प्रीतम सिंह पिंडी, हरप्रीत सिंह टी.एस. यू., वीरइंद्रजीत सिंह पुरी, जसमेल सिंह, नछत्तर सिंह, गुरइकबाल सिंह, दलजीत सिंह, तेजेंद्र कौर मान, सुखपाल सिंह सांझी मुलाजिम संघर्ष कमेटी, अमरनाथ, सुदेश कुमार व जसदीप सिंह।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!