रोजी-रोटी के लिए विदेश गए इस युवक के साथ घटा कुछ ऐसा, पहुंचा सलाखों के पीछे

Edited By Sunita sarangal,Updated: 23 Aug, 2022 04:50 PM

young man behind bars in foreign

तरसेम लाल ने बताया कि उसका बेटा जेल में सड़ रहा है। बलवीर की 2 बेटियां और 1 बेटा है।

अपरा (दीपा) : परिवार के लिए रोजी-रोटी कमाने गए युवक को ट्रैवल एजेंट ने ग्रीस भेजने की बजाय मैकडोनिया की जेल में पहुंचा दिया। वहां उसे 5 साल की सजा होने के बाद जहां उसका भविष्य अंधेरे में चला गया वहीं उसके बुजुर्ग पिता, पत्नी और 3 मासूम बच्चों पर भी दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। इस संबंधी विदेश मंत्री, भारत सरकार और मुख्यमंत्री, पंजाब सरकार को इंसाफ के लिए गुहार लगाते परिवार ने एस.एस.पी. शहीद भगत सिंह नगर (नवांशहर) को लिखित शिकायत दी है।

शिकायत में बुजुर्ग तरसेम लाल पुत्र चमन लाल निवासी गांव मल्लां बेदीयां ने बताया कि उसके बेटे बलवीर राम को लुधियाना के एक एजैंट ने 6 लाख 50 हजार में ग्रीस भेजना था। उसने 5 लाख उनसे एडवांस भी ले लिए थे। इसके बाद साल 2019 में एजेंट ने बलवीर राम को दुबई भेज दिया और फिर साल 2022 में सर्बिया भेज दिया। सर्बिया से उसे मैकडोनिया भेजा गया जहां वह बॉर्डर गैर कानूनी तरीके से दाखिल होने पर पकड़ा गया। जब तरसेम लाल ने एजेंट से बात की तो उसने कहा कि वह अब कुछ नहीं कर सकता। उसके बार-बार कहने के बावजूद भी उक्त एजेंट ने कुछ नहीं किया। इस दौरान उसके बेटे को मैकडोनिया में 5 साल की सजा हो गई। 

तरसेम लाल ने बताया कि उसका बेटा जेल में सड़ रहा है। बलवीर की 2 बेटियां और 1 बेटा है। तरसेम लाल ने कहा कि वे बहुत ही गरीब हैं और उसका बेटा ही सारे परिवार का सहारा है। उसने विदेश मंत्री, भारत सरकार और मुख्यमंत्री, पंजाब सरकार को इंसाफ के लिए गुहार लगाई है और साथ ही एजेंट के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की अपील की है। उसने यह भी मांग की है कि बलवीर को मैकडोनिया की जेल से आजाद करवाया जाए।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!