बड़ी वारदात! कलियुग पत्नी ने बेटे संग मिल पति को उतारा मौ/त के घाट

Edited By Kalash,Updated: 25 May, 2025 06:03 PM

wife along with son killed her husband

23 मई की सुबह थाना करतारपुर के अंतर्गत करतारपुर-जंडे सराय लिंक रोड (कोल्ड स्टोर के नजदीक) मक्की के खेत के किनारे एक बुजुर्ग व्यक्ति का शव पड़ा मिला था

करतारपुर (साहनी): 23 मई की सुबह थाना करतारपुर के अंतर्गत करतारपुर-जंडे सराय लिंक रोड (कोल्ड स्टोर के नजदीक) मक्की के खेत के किनारे एक बुजुर्ग व्यक्ति का शव पड़ा मिला था, जिसे एक राहगीर ने बुजुर्ग व्यक्ति की पहचान जसवीर सिंह बिट्टा पुत्र स्व. गुरमीत सिंह निवासी गांव बोपाराय थाना भुल्लथ जिला कपूरथला के रूप में की। पुलिस ने कल शव को कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम कराया तथा मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

इस संबंध में डी.पी. एस.पी. विजय कंवर पाल ने बताया कि एस.एस.पी. हरविन्द्र सिंह विर्क के दिशा-निर्देशों व एस.पी. जांच सरबजीत राय के मार्गदर्शन में की गई नाकाबंदी के दौरान थाना करतारपुर एस.एच.ओ. इंस्पैक्टर रमनदीप सिंह को सूचना मिली कि उक्त बुजुर्ग व्यक्ति का शव खेतों में पड़ा है। इंस्पैक्टर रमनदीप सिंह ने खून से लथपथ शव के चेहरे पर से पड़े प्लास्टिक के लिफाफे को हटाया और एक राहगीर ने मौके पर ही बुजुर्ग व्यक्ति की पहचान कर ली थी।

पुलिस ने मृतक की मां सेवा कौर के बयान पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी और 24 घंटे के अंदर ही हत्या मामले की गुत्थी सुलझा ली। जांच के दौरान पता चला कि यह हत्या जसवीर सिंह की पत्नी नछत्तर कौर और बेटे गुरविंदर सिंह गिंदा ने मिल कर की थी, जिसका मुख्य कारण घरेलू विवाद और उनके बीच लड़ाई झगड़ा था। हत्या वाले दिन सुबह भी उनमें झगड़ा हुआ और दोनों मां-बेटे ने मिलकर जसवीर सिंह पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया, जिससे जसवीर सिंह की मौत हो गई।

दोनों ने जसवीर सिंह के चेहरे पर एक लिफाफा बांधा, शव को एक बोरे में डाला, उसे एक गाड़ी में लाद और बड़ा पिंड रोड के किनारे मक्की के खेतों में फैंक दिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को नवां पिंड थाना करतारपुर से गिरफ्तार कर लिया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Related Story

IPL
Punjab Kings

Mumbai Indians

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!