भारत भूषण आशु को विजिलेंस ने तख्तपोश पर सुलाया, तबीयत खराब होने पर मंगवाई दवाईयां

Edited By Vatika,Updated: 24 Aug, 2022 01:33 PM

vigilance put bharat bhushan ashu to sleep on the throne

घुमारमंडी इलाके से पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु को विजिलेंस ने काबू कर लिया था।

लुधियाना (राज): घुमारमंडी इलाके से पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु को विजिलेंस ने काबू कर लिया था। जिसके बाद उन्हे विजिलेंस ब्यूरों के ऑफिस में लाया गया था। पता चला है कि घर के अंदर मलमल के गद्दे पर सोने वाले आशु को विभान सोने के लिए तख्तपोश दिया था। जहां उनके लिए सारी रात काफी मुश्किल से निकली।

सूत्रों से पता चला है कि परेशानी के कारण आशु रात सोए नहीं बल्कि करवटे ही बदलते रहे। जब उन्हे खाने के बारे में पूछा गया तो उन्होने कहा कि सोमवार का व्रत है, इसलिए वह कुछ नहीं खाएगें। मंगलवार की सुबह सिर्फ उनके पार्षद भाई नरिंदर काला को ही मिलने दिया गया था। सुबह ही आशु ने चाय के साथ कुछ नाश्ता किया था। मगर बाद दोपहर अदालत पेश करते समय तक आशु ने कुछ भी नहीं खाया था। सारा दिन विजिलेंस अधिकारी तेलू रात और आशु से पूछताछ करते रहे थे। एस.एस.पी. विजिलेंस रविंदरपाल सिंह संधू ने बताया कि आशु को किसी तरह का कोई वी.आई.पी. ट्रिटमेंट नहीं दिया गया था। सुविधा के लिए बाहर से कोई सामान नहीं मंगवाया गया, जैसे बाकी पकड़े गए आरोपियों के लिए सोने की जगह दी जाती है, वैसे ही आशु को दी गई थी। संधू का कहना है कि सोमवार को आशु ने सोमवार के व्रत होने का हवाला देकर कुछ खाने से इंकार कर दिया था।

मंगलवार सुबह उन्हे चाय नाश्ता दिया गया था। उनका कहना है कि आशु को अस्थमा की बीमारी है। जिस वजह से सोमवार रात को उनकी तबीयत थोड़ी बिगड़ गई थी। इसलिए उनके डॉक्टर से बात कर दवाईया मंगवा कर दे दी गई थी, ताकि कोई परेशानी ना हो। इसके अलावा सुबह सिविल अस्पताल में मेडिकल करवाने की बजाए अधिकारियों के आदेश पर डाक्टर को विजिलेंस ऑफिस ही बुलवाया गया था और उनकी मेडिकल जांच करवाई गई थी। उन्होंने कहा कि अब रिमांड के दौरान पूर्व मंत्री से पूछताछ की जाएगी और उसके बाद ही कार्रवाई को आगे बढ़ाया जाएगा। वहीं, एसएसपी संधू का कहना है कि जल्द आरोपी मीनू मल्होत्रा को भी पकड़ लिया जाएगा।

 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!