Edited By Subhash Kapoor,Updated: 25 Aug, 2023 08:06 PM

पंजाब में करप्शन के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।
बठिंडा (विजय) : पंजाब में करप्शन के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। आए दिन रिश्वतखोरी के मामले में कई पुलिस अधिकारी व अन्य कर्मचारियों विजीलैंस विभाग शिकंजा कस चुका है। वहीं अब बठिंडा में रिश्वतखोरी का एक और मामला सामने आया है, जिसमें एक डी.एस.पी. व उसके रीडर को रिश्वत मांगने के आरोप मेंं काबू किया गया है। विजिलेंस ब्यूरो पंजाब द्वारा अपनाई गई जीरो टॉलरेंस की नीति और रिश्वत विरोधी मुहिम के तहत आज सब डिवीजन मौड़ के डीएसपी बलजीत सिंह बराड़ को 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। बठिंडा जिले के थाना मौड़ मंडी में डीएसपी बलजीत सिंह बराड़ ब उसके रीडर मनप्रीत सिंह को विजिलेंस ने 30,000 रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।
इस संबंधी विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने आज जानकारी देते बताया कि उपरोक्त आरोपी को रविंदर सिंह निवासी मौड़ मंडी जिला बठिंडा की शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया है, जो मिस्त्री का काम करता है, उसने विजिलेंस से संपर्क किया और आरोप लगाया कि उनके बेटे के खिलाफ बलियावाली थाने में मारपीट का मामला दर्ज कराया गया है। इस मामले में रविंदर सिंह ने अपने बेटे की बेगुनाही की अर्जी वरिष्ठ पुलिस कप्तान बठिंडा को दी थी, जिसकी जांच डीएसपी ने की थी।
शिकायतकर्ता ने यह भी कहा कि उसके बेटे की बेगुनाही की वीडियो रिकार्डिंग भी उसने डीएसपी बलजीत सिंह बराड़ को दी थी। बलजीत सिंह बराड़ डी.एस.पी. उसके बेटे की बेगुनाही के संबंध में सब डिवीजन मोड द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई और बेटे को दोषमुक्त करने के लिए 50 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की गई। शिकायतकर्ता ने 30 हजार रुपये का भुगतान आज डीएसपी को किया गया। प्रवक्ता ने बताया कि शिकायतकर्ता रविंदर सिंह की शिकायत की शुरुआती जांच के बाद विजिलेंस ब्यूरो बठिंडा ने जाल बिछाया और डीएसपी बलजीत सिंह बराड़ को शिकायतकर्ता रविंदर सिंह से 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए सब डिवीजन मौड़ को दो सरकारी गवाहों की उपस्थिति में रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।
इस संबंध में विजिलेंस ब्यूरो के बठिंडा रेंज पुलिस स्टेशन में आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इसके अलावा डी.एस.पी बलजीत सिंह बराड़ के रीडर हवलदार मनप्रीत सिंह पर 1 लाख रुपए रुपए की राशि का आरोप लगाया गया है, जो रिश्वत होने का संदेह है। जांच के दौरान अलग से बनाई गई 1,00,000/- रुपए की रकम के संबंध में रीडर हवलदार मनप्रीत सिंह की भूमिका पर भी विचार किया जाएगा।
