ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर जुर्माने के साथ वाहन किए जाएंगे जब्त : ADC

Edited By Updated: 25 May, 2017 07:59 AM

vehicle will be seized with penalty if violation of traffic rules

ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए ओवर लोडिड, ओवर हाइट वाहनों, ट्रैक्टर-ट्रालियों एवं थ्री-व्हीलर के मालिकों को जुर्माना करने के साथ-साथ उनके वाहनों को जब्त किया जाएगा।

जालंधर (अमित): ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए ओवर लोडिड, ओवर हाइट वाहनों, ट्रैक्टर-ट्रालियों एवं थ्री-व्हीलर के मालिकों को जुर्माना करने के साथ-साथ उनके वाहनों को जब्त किया जाएगा। यह जानकारी ए.डी.सी. (जनरल) गुरमीत सिंह ने जिला प्रशासकीय काम्पलैक्स के मीटिंग हाल में जिला रोड सेफ्टी कमेटी की मासिक मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने लोगों को कहा कि अगर कोई भी व्यक्ति ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करता है या उनको ट्रैफिक संबंधी कोई भी समस्या बताना या कोई सुझाव देना चाहता है तो वह टोल फ्री नं 1073 पर फोन कर सकते हैं।

उन्होंने ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों को यह भी हिदायत दी कि वह आवागमन के नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के रूल के अनुसार ही चालान करें। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को भी हिदायत दी कि नगर निगम की हद के अंदर आने वाली सारी सड़कों पर पैच वर्क के काम को जल्दी मुकम्मल किया जाए। ए.डी.सी. ने ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों को यह भी हिदायत दी कि शहर के मेन टी-प्वाइंट चौराहों, बस स्टैंड, सिविल अस्पताल और रेलवे स्टेशन के नकादीक ट्रैफिक को सुचारू ढंग से चलाने के लिए ट्रैफिक कर्मियों की ड्यूटी लगाना यकीनी बनाएं। इस अवसर पर जिला शिक्षा अफसर सुनीता सहोता रंधावा, किाला गाइडैंस काऊंसलर सुरजीत लाल के अलावा पुलिस व नगर निगम के अधिकारी, सेहत विभाग तथा समाज सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!