Edited By Subhash Kapoor,Updated: 11 May, 2023 04:54 PM

महानगर में लुटेरों के हौसले बुलंद हैं। लुटेरों ने आज एक दुकानदार से लूट की नाकाम कोशिश को अंजाम दिया है।
अमृतसर : महानगर में लुटेरों के हौसले बुलंद हैं। लुटेरों ने आज एक दुकानदार से लूट की नाकाम कोशिश को अंजाम दिया है। देखा जाए तो आए दिन कहीं न कहीं हर रोज कत्लेआम हो रहे हैं, चोरी-डकैती की वारदातें आमतौर पर हर रोज देखने को मिल रही हैं। ऐसा ही एक मामला लूट का मामला अमृतसर के चबाल रोड पर देखने को मिला है, जहां तीन लुटेरों द्वारा एक दुकानदार को निशाना बनाया गया, जिसकी पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। सीसीटीवी कैमरे में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एक एक्टिवा पर तीन लुटेरे सवार होकर आते हैं और सीधा दुकानदार की दुकान में घुसकर वहां पर दुकानदार को लूटने की कोशिश कर रहे हैं जिसके विरोध में दुकानदार ने उनका सामना किया तो लुटेरे हाथापाई पर उतर आए और हथियारों की नोक पर दुकानदार को लूटने का प्रयास किया। लेकिन दुकानदार ने होशियारी दिखाते हुए उन तीनों लुटेरों का सामना कर वहां से मार कर भगाया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी को अपने कब्जे में लेकर छानबीन कर अपनी जांच शुरू कर दी है।